ऋषि कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मुल्क को लेकर चर्चा में हैं. भारत में रह रहे एक मुसलमान परिवार की दशा को बयां करती इस फिल्म में उठाए गए मुद्दों पर विवाद छिड़ गया है. डायरेक्टर से लेकर फिल्म की एक्ट्रेस तक को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. मुद्दा बन चुकी फिल्म मुल्क की टीम आज तक स्टूडियो पर पहुंची और अपने विचार रखे.
इस मौके पर फिल्म के लीड एक्टर ऋषि कपूर, तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने कई सवालों के जवाब दिए. ऋषि कपूर ने कहा कि इस फिल्म के जरिए सार्थक मैसेज देने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि फिल्म में एक ऐसा मसला उठाया गया है जो आज का नहीं है, बल्कि आजादी के बाद से चला आ रहा है. ऋषि ने कहा आप किस मजहब के हैं इससे पहले ये मायने रखता है कि आप एक हिन्दुस्तानी हैं.
कश्मीर मुद्दे का हल नहीं निकालना क्या राजनीतिक पार्टियों का फायदा है?
ऋषि ने आगे इस बात पर दुख जताते हुए कहा, "कई देश अपने मसले सुलझा चुके हैं. एक हम है जो पिछले 71 साल से कश्मीर के मुद्दे पर अटके हुए हैं. ऋषि ने सवाल उठाते हुए कहा आखिर कब निकलेगा इसका हल." आगे उन्होंने कहा, "मैंने देखा रूस-चीन में कम्युनिज्म हट गया, साउथ अफ्रीका में काला-सफेद का भेद खत्म हो गया. बर्लिन में ईस्ट और वेस्ट की दीवार गिरा दी गई, लेकिन भारत-पाक के बीच कश्मीर मुद्दा का अब तक कोई हल क्यों नहीं निकला?"
इस मुद्दे पर सरकारों के रवैये पर ऋषि बोले- 'किसी शख्स ने तो मुझे ये भी कहा था कि शायद सियासी फायदे के लिए हमारी राजनीतिक पार्टियां इस मुद्दे तो खत्म ही नहीं करना चाहतीं.'
Mulk Trailer: 'हर मुसलमान टेररिस्ट नहीं', क्या साबित कर पाएंगे ऋषि
मुझे हनुमान चालीसा रटी हुई है आप मुझे एंटी हिंदू नहीं बोल सकते
बता दें मुल्क फिल्म बनाने को लेकर पिछले दिनों डायरेक्टर अनुभव सिन्हा पर ट्रोलर्स ने जैसे धावा बोल दिया. उन पर फिल्म में राजनीतिक पार्टियों का पैसा लगा होने तक का इल्जाम लगाया गया. यही नहीं उन्हें एंटी-हिन्दू तक बोला गया. इसी बारे में बात करते हुए अनुभव ने कहा, 'मैं बनारस में पैदा हुआ हूं. हर रोज मुझे मेरी मां मंदिर लेकर जाती थीं. मुझे इसलिए हनुमान चालीसा भी याद हो गई. मंदिर आते जाते मैंने हनुमान चालीसा रट ली और आज भी मैं बोलता हूं तो कोई मुझे कैसे एंटी-हिंदू बोल सकता है.'
अनुभा सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी फिल्म एक सोशल ड्रामा है जिसमें सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है नाकि कोई पॉलिटिकल ड्रामा.
'दाऊद, राहुल गांधी और मोहन भागवत से पूछ लो, 'मुल्क' में नहीं लगा उनका पैसा'
जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रोल में तापसी पन्नू को मुसलमान बने ऋषि के किरदार की वकालत करने को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स के इस रवैये पर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें वाकई इस तरह के ट्रोल्स से कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि आए दिन एक्टर्स कई बातों को लेकर ट्रोल होते हैं. उन्हें फर्क पड़ता है तो सिर्फ उन लोगों से जो अच्छी सोच रखते हैं, हिन्दू-मुसलमान मुद्दों को लेकर उनका नजरिया भी सही है लेकिन फिर भी वो आवाज क्यों नहीं उठाते?
मुल्क फिल्म इस साल 3 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में है, रिलीज के बाद का आलम क्या होगा ये देखने लायक होगा....