जिस घर में रहकर राजेश खन्ना ने एक के बाद एक लगातार 15 रिकॉर्ड तोड़ हिट्स दिए, अब उसी घर को जमींदोज कर दिया जाएगा. मुंबई के कार्टर रोड पर मौजूद 'आशीर्वाद' की जगह अब एक बहुमंजिला इमारत खड़ी करने की तैयारी है.
राजेश खन्ना के निधन के बाद अगस्त 2014 में मैंगलोर के बिजनेसमैन शशि किरण शेट्टी ने 'आशीर्वाद' को पूरे 90 करोड़ रुपये में अपने नाम कर लिया था. ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स के अध्यक्ष किरण शेट्टी ने कहा, '50 साल पुराने इस बंगले को तोड़कर तीन-चार मंजिल की बिल्डिंग बनाई जाएगी.' हालांकि बंगले के नए मालिक उस नई बिल्डिंग का नाम भी 'आशीर्वाद' ही रखेंगे.
राजेश खन्ना ने यह बंगला 'जुबली' कुमार यानी राजेंद्र कुमार से खरीदा था. कहा जाता है कि राजेंद्र कुमार से पहले इस बंगले को भूत बंगला कहा जाता था. लेकिन जब राजेंद्र कुमार यहां शिफ्ट हुए तो उनका करियर चमक गया. बाद में राजेश खन्ना ने इसे खरीद लिया. राजेश खन्ना के पिता ने बंगले का नाम 'आशीर्वाद' रखा .