scorecardresearch
 

रेप के खिलाफ दो लड़कियों ने किया रैप, वीडियो वायरल

पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने मशहूर रैपर हनी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उनके गानों के बोलों की आलोचना की थी. इसके बाद अब मुंबई की दो महिलाओं का एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है.

Advertisement
X
rap against rape
rap against rape

Advertisement
पिछले दिनों दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने मशहूर रैपर हनी सिंह को आड़े हाथों लेते हुए उनके गानों के बोलों की आलोचना की थी. इसके बाद अब मुंबई की दो महिलाओं का एक वीडियो यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. उपेक्षा जैन और पंखुड़ी अवस्थी नाम की दो महिलाओं ने यूट्यूब पर 'बॉम्बेब्स' #रैप अगेंस्ट रेप नाम से एक वीडियो अपलोड किया है.

यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस ‌वीडियो में इन दोनों ने भारत की महिलाओं द्वारा फेस किए जा रहे विषयों पर अपनी बात बेहद जोरदार तरीके से रखी है. साथ ही इन दोनों ने लिखा है कि इस वीडियों मे ऐसा कुछ भी नहीं है कि इसे बैन किया जा सके. रैप के आखिर में दोनों साफ कर देती हैं कि वे कौई रैपर नहीं हैं बल्कि ये वीडियो महज लोगों की आंखें खोलने की कोशिश है.

Advertisement

दोनों छात्राओं का ये वीडियो वायरल होता जा रहा है और पूरी राजधानी में ये युवतियां इन सवालों के जवाब मांग रही हैं. इस वीडियो में दोनों महिलाओं ने अपने रैप को सपोर्ट करते हुए साइन बोर्ड पर #DomesticViolence, #misogyny, #rape and #slut दिखाया है.

उनके मुताबिक उन लोगों ने गंदी सोच को आईना दिखाने की कोशिश की है. उनका मानना है कि रेप जैसे मुद्दे सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग केवल बयानबाजी करते हैं जिसको खारिज करते हुए दोनों महिलाएं कहती हैं कि ‘स्टॉप ट्वीट एंड गेट ऑन यॉर फीट’.

Live TV

Advertisement
Advertisement