यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में इन दोनों ने भारत की महिलाओं द्वारा फेस किए जा रहे विषयों पर अपनी बात बेहद जोरदार तरीके से रखी है. साथ ही इन दोनों ने लिखा है कि इस वीडियों मे ऐसा कुछ भी नहीं है कि इसे बैन किया जा सके. रैप के आखिर में दोनों साफ कर देती हैं कि वे कौई रैपर नहीं हैं बल्कि ये वीडियो महज लोगों की आंखें खोलने की कोशिश है.
दोनों छात्राओं का ये वीडियो वायरल होता जा रहा है और पूरी राजधानी में ये युवतियां इन सवालों के जवाब मांग रही हैं. इस वीडियो में दोनों महिलाओं ने अपने रैप को सपोर्ट करते हुए साइन बोर्ड पर #DomesticViolence, #misogyny, #rape and #slut दिखाया है.
उनके मुताबिक उन लोगों ने गंदी सोच को आईना दिखाने की कोशिश की है. उनका मानना है कि रेप जैसे मुद्दे सामने आने पर सोशल मीडिया पर लोग केवल बयानबाजी करते हैं जिसको खारिज करते हुए दोनों महिलाएं कहती हैं कि ‘स्टॉप ट्वीट एंड गेट ऑन यॉर फीट’.