scorecardresearch
 

राजनीति में नहीं जाना, एक जिम्मेदारी में बंधना मेरे लिए जेल है: तनुश्री

MeToo मूवमेंट के बाद क्या तनुश्री राजनीति में आएंगी? जानिए क्या जवाब दिया.

Advertisement
X
Mumbai Manthan: तनुश्री दत्ता
Mumbai Manthan: तनुश्री दत्ता

Advertisement

इंडिया टुडे के मुंबई मंथन 2018 के अहम सत्र #MeToo में एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शिरकत की. इस सत्र को राजदीप सरदेसाई ने मॉडरेट किया. तनुश्री नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद पिछले एक माह से चर्चा में हैं.

जब तनुश्री दत्ता से पूछा गया कि क्या वे अब इस मूवमेंट के बाद राजनीति में आ सकती हैं? उन्होंने जवाब दिया- "मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है. राजनीति में जाकर में किसी एक बॉक्स में नहीं बंद होना चाहतीं.  ये मेरा काम नहीं है. मैं अभी ज्यादा बेहतर तरीके से मदद कर सकती हूं. किसी एक जगह पर एक जिम्मेदारी में रहना मेरे लिए जेल जैसा है. मैं अपने तरीके से ही बहते रहना चाहती हूं."

तनुश्री ने कहा कि वह इन सब चीजों को काफी वक्त पहले पीछे छोड़ चुकी हैं. उन्होंने कहा अब वह यूएस में रहती हैं और बॉलीवुड में वापस लौटने को लेकर अब उनके भीतर अब कोई उत्साह नहीं बचा है. तनुश्री दत्ता ने बताया कि उन्हें अब पीछे देख कर पछतावा होता है कि उन्होंने ऐसे लोगों के साथ काम भी कैसे किया.

Advertisement

तनुश्री ने फिर कहा, "10 साल पहले अपने सबसे अच्छे दौर में मैंने बोलने की हिम्मत दिखाई थी. मेरा उत्पीड़न हुआ. मैंने सभी दरवाजे खटखटाए. लेकिन तब किसी ने मेरी मदद नहीं की. मैंने शिकायत भी की थी. पर कुछ भी नहीं हुआ. मैंने इसका खामियाजा भी भुगता."

बता दें कि पिछले दिनों "हॉर्न ओके प्लीज" के सेट पर 10 साल पुराने उत्पीड़न के मामले को लेकर तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा कि सीन के नाम पर उनके साथ इंटीमेट होने की कोशिश की गई. उन पर राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भीड़ से हमला करवाया गया.

Advertisement
Advertisement