scorecardresearch
 

GST लागू होने के बाद मुंबई के सिनेमाघरों के टिकट हुए सस्ते

GST लगने से जहां कई चीजें महंगी हो गई हैं, तो कई चीजें सस्ती भी हुई हैं. ऐसे में सिनेमा लवर्स भी इस इंतजार में थे कि उनके लिए ये GST कितना महंगा या सस्ता होगा, लेकिन फिलहाल मुम्बई के लोगों के लिए राहत की खबर है.

Advertisement
X
GST लगने के बाद मुंबई के सिनेमाघरों के टिकट हुये सस्ते
GST लगने के बाद मुंबई के सिनेमाघरों के टिकट हुये सस्ते

Advertisement

1 जुलाई से जहां GST लगने के बाद से देशभर में इसकी चर्चा है, वहीं दूसरी ओर सिनेमा देखने वाले भी इस इंतजार में थे कि GST लगने के बाद उनकी जेब पर इसका कितना असर होगा.

दरअसल GST लगने से जहां कई चीजें महंगी हो गई हैं, तो कई चीजें सस्ती भी हुई हैं. ऐसे में सिनेमा लवर्स भी इस इंतजार में थे कि उनके लिए ये GST कितना महंगा या सस्ता होगा, लेकिन फिलहाल मुम्बई के लोगों के लिए राहत की खबर है.

ICAI में पीएम-वित्तमंत्री की पाठशाला, जेटली ने GST को बताया ऐतिहासिक कदम

GST लगने के बाद से मुम्बई में मूवी टिकट के रेट में गिरावट आई है. वन नेशन वन टैक्स के तहत अब टिकट पर लगने वाले तमाम टैक्स हटाकर GST लगाया गया है. भविष्य में इसके साथ एंटरटेनमेंट टैक्स भी लगाए जाने की गुंजाइश है लेकिन फिलहाल महाराष्ट्र सरकार ने मूवी टिकट्स पर केवल GST ही लगाया है, जिससे कल तक 290 रुपये में मिलने वाली टिकट अब 250 रुपये में मिल रही है.

Advertisement

GST लागू होने के बाद PM मोदी के कार्यक्रम से पहले प्रदर्शन, हंगामे के बाद लाठीचार्ज

इससे पहले महाराष्ट्र सरकार द्वारा मूवी टिकट्स पर 40% एंटरटेनमेंट टैक्स वसूला जाता था लेकिन GST के पहले दिन फिलहाल एंटरटेंनमेंट टैक्स नही लिया जा रहा और केवल GST ही लगाया जा रहा है. लेकिन भविष्य में राज्य सरकार द्वारा इसमें बदलाव भी किए जा सकते हैं. तब तक मुम्बई और महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशी की खबर है कि उन्हें पहले से कम पैसे अब फिल्म देखने के लिए देने होंगे.

लेकिब अब देखना ये है कि महाराष्ट्र की जनता के लिए ये खुशी लंबे समय तक बरकरार रह पाती है या नहीं. क्योंकि सरकार ने अगर GST के साथ एंटरटेनमेंट भी जोड़ने की सोची तो मूवी लवर्स को अपनी जेब थोड़ी और ढ़ीली करनी होगी.

 

Advertisement
Advertisement