scorecardresearch
 

एक्टर्स को आतंकी समझने वाली खबर है झूठी? मुंबई पुलिस ने दिया ये बयान

 दावा किया गया था कि यशराज फिल्म के दो एक्टर्स को मुंबई पुलिस ने शक के आधार पर अरेस्ट किया है. हालांकि अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है.

Advertisement
X
इन दो लोगों की गिरफ्तारी वाली खबर पर मुंबई पुलिस का आया बयान
इन दो लोगों की गिरफ्तारी वाली खबर पर मुंबई पुलिस का आया बयान

Advertisement

हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर जिले में दो आतंकवादी के होने की सूचना ने पुलिस वालों को चौंका दिया था. पूरे जिले को अलर्ट कर दिया गया था और आतंकवादियों को लेकर सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया था. मुंबई पुलिस ने दो एक्टर्स को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था. एक टीवी चैनल द्वारा दावा किया गया था कि ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म के दो एक्टर्स को मुंबई पुलिस ने शक के आधार पर अरेस्ट किया है. हालांकि अब मुंबई पुलिस ने इस मामले में सफाई दी है और कहा है कि पुलिस ने इन लोगों को अरेस्ट नहीं किया है.

इस चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस खबर को शेयर किया गया था. इस ट्वीट में लिखा था कि एक घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को शक के आधार पर आतंकवादी समझ गिरफ्तार किया था हालांकि बाद में पता चला कि ये दोनों ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म में एक्टर्स हैं.

Advertisement

ये खबर कुछ ही देर में वायरल हो गई थी और कई लोगों ने इसे शेयर किया था लेकिन मुंबई पुलिस ने इस मामले में मीडिया के दावों को सिरे से ठुकरा दिया है. मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर पर बयान आया जिसमें लिखा था 'मुंबई पुलिस ने ऐसे किसी शख्स को गिरफ्तार नहीं किया है. कृप्या अपने फैक्ट्स को वेरिफाई करें.'

कई लोगों ने इस मामले को क्लैरिफाई करने के लिए मुंबई पुलिस की तारीफ की वही कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये न्यूज़ पूरी तरह से सच है. कई लोगों ने ये भी कहा कि पुलिस को इस मामले में जल्दी पोस्ट कर लोगों को अवगत कराना चाहिए था.

बता दें कि इस घटना के बाद से जो फिल्म चर्चा में चल रही है वो यशराज प्रोडक्शन्स की है और इस फिल्म में डांस और एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा. सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के अलावा वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी. माना जा रहा है कि ये फिल्म इस साल 2 अक्तूबर को रिलीज़ हो सकती है.

Advertisement
Advertisement