एक्टर प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. जहां उनके बेटे सूरज पंचोली लंबे विवाद के बाद बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं, वही आदित्य के लिए आने वाला समय काफी मुश्किलों भरा हो सकता है. एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने एक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप की एफआईआर फाइल की है. इस मामले में मुंबई के वरसोवा पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. ये बयान रिकॉर्डेड स्टेटमेंट में था. इस मामले की जांच शुरू हो चुकी है हालांकि पुलिस का कहना है कि इस केस में सबूत जुटाना मुश्किल होगा क्योंकि ये मामला लगभग 10 साल पुराना है. शिकायत में आदित्य पर कई बार रेप करने के आरोप लगे हैं.
इस पर आदित्य पंचोली ने कहा- 'मुझे इस मामले में झूठा फंसाया जा रहा है. मेरे पास इस मामले में सभी सबूत और वीडियो हैं. मैं मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं. अगर वे मुझे अपने बयान के लिए बुलाएंगे, तो मैं सहयोग करूंगा. मैं जांच के लिए तैयार हूं. मुझे पता था कि मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है.'
आदित्य ने 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है और उनकी जिंदगी काफी विवादास्पद रही है. मुंबई के जुहू के पब में एक सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ हिंसा करने का आरोप उन पर लग चुका है. साल 2015 में हुई इस घटना में आदित्य पर आरोप लगा था कि उन्होंने नशे में डीजे के साथ तीखी बहस की थी क्योंकि वे अपना पसंदीदा हिंदी गाना बजवाना चाहते थे. इसके बाद उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर हाथ उठाया था.
Mumbai Police files an FIR of rape against actor-producer Aditya Pancholi. pic.twitter.com/oE5XtAnNKd
— ANI (@ANI) June 27, 2019
आदित्य के अलावा उनके बेटे सूरज पंचोली भी काफी विवादों में रहे हैं. सूरज पंचोली ने फिल्म हीरो के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म में सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी ने भी डेब्यू किया था. सूरज इसके अलावा जिया खान के सुसाइड को लेकर भी चर्चा में रहे थे. जिया ने साल 2013 में अपने जुहू अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी. सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. सूरज लंबे समय बाद एक बार फिर बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने जा रहे हैं औऱ कियारा आडवाणी के साथ एक फिल्म में काम कर रहे हैं.