बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने देश में असहिष्णुता पर बयान देकर जैसे मुसीबत मोल ले ली है. इस मामले को लेकर विवाद और तूल पकड़ता नजर आ रहा है. नेताओं से लेकर धर्म गुरु तक अब इस विवाद में कूद पड़े हैं. ऐसे माहौल का कोई असामाजिक तत्व गलत फायदा ना उठा सके इसलिए शाहरुख के घर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
शाहरुख ने हाल ही में देश में असहिष्णुता पर बयान दिया था कि देश में असहिष्णुता थोड़ी सी बढ़ी है. इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हंगामा मच गया है. यहां तक की भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ-साथ धार्मिक गुरु भी इस बयानबाजी की होड़ में शामिल हो गए है. शाहरुख को देशद्रोही कहकर उनकी तुलना पाकिस्तानी सरगना हाफिज सईद से की जा रही है. इस दौरान ऐसे माहौल में कोई असामाजिक तत्व इसका गलत फायदा न उठा सके इसके लिए मुंबई पुलिस ने कमर कस ली है.
मुंबई में शाहरुख खान के घर मन्नत की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. मन्नत के बाहर मुंबई पुलिस और एसआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है जो मन्नत के सामने से गुजर रहे हर उस शख्स से मुंबई पुलिस के जवान जानकारी निकाल रहे हैं जिन पर उन्हें शक हो रहा है.