scorecardresearch
 

मुंबई की बार‍िश में फंस गई TV एक्ट्रेस, बचाने पहुंचे करण पटेल की कार डैमेज

देश के कई ह‍िस्सों जहां बार‍िश का इंतजार है, वहीं मुंबई शहर बार‍िश की मार से बेहाल हो चुका है.  महाराष्ट्र के कई शहरों में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

Advertisement
X
क्र‍िस्टल ड‍िसूजा-करण पटेल
क्र‍िस्टल ड‍िसूजा-करण पटेल

Advertisement

देश के कई ह‍िस्सों जहां बार‍िश का इंतजार है, वहीं मुंबई शहर बार‍िश की मार से बेहाल हो चुका है.  महाराष्ट्र के कई शहरों में बादलों ने ऐसा कहर बरपाया है कि आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसकी चपेट में मायानगरी के कई स‍ितारे भी आए हैं. टीवी एक्ट्रेस क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने बार‍िश में फंस जाने की खबर सोशल मीड‍िया पर शेयर की है. हालांकि उन्हें बचाने के लिए सही वक्त पर एक्टर करण पटेल पहुंच गए थे.

क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने सोशल मीड‍िया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि हम सड़क पर बार‍िश की वजह से आई बाढ़ में बहुत देर तक खड़े रहे. हम जहां फंसे थे वो जगह करण पटेल के घर के पास थी. हमने उन्हें फोन किया और वो थोड़ी ही देर में हमें लेने पहुंच गए. उनकी कार भी इस दौरान थोड़ी डैमेज हो गई.

Advertisement

क्र‍िस्टल ड‍िसूजा ने करण पटेल के घर पहुंचकर कई वीड‍ियो शूट किए. इन वीड‍ियो में क्र‍िस्टल ने बताया कि कैसे करण ने दोस्ती न‍िभाते हुए हमें बचाया. क्र‍िस्टल के फैन पेज पर इन वीड‍ियो को खूब शेयर किया जा रहा है. करण पटेल पहले ही टीवी इंडस्ट्री के चहेते स‍ितारों में से एक हैं, वहीं उनके इस शानदार काम के बाद फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.

View this post on Instagram

#KaranPatel 😍😘😍😘 YaaroKaYaar 👍 Friend In Need Is a Friend Indeed . . #krystledsouza #rahullsharma #mumbai #mumbairains #friends #bestactor #ramankumarbhalla #yehhaimohabbatein #rain

A post shared by Aarti R (@aarti_1luvkp) on

View this post on Instagram

My Idol, My Favorite K2. KP &KD 😍😍😍😍 @karan9198 @krystledsouza #kryan #karanpatel #krystledsouza

A post shared by NurfaIzi 🇮🇩 (@nurfa56) on

View this post on Instagram

Part 1 . #KaranPatel 😍😘😍😘 YaaroKaYaar 👍 Friend In Need Is a Friend Indeed . #krystledsouza #rahullsharma #mumbai #mumbairains #friends #bestactor #ramankumarbhalla #yehhaimohabbatein #rain

A post shared by Aarti R (@aarti_1luvkp) on

View this post on Instagram

Part 3 . . #KaranPatel 😍😘😍😘 YaaroKaYaar 👍 Friend In Need Is a Friend Indeed . #krystledsouza #rahullsharma #mumbai #mumbairains #friends #bestactor #ramankumarbhalla #yehhaimohabbatein #rain

Advertisement

A post shared by Aarti R (@aarti_1luvkp) on

बता दें कि मुंबई की बार‍िश की वजह से कई सितारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें एक्ट्रेस रकुलप्रीत भी शामिल हैं. राकुल ने एक ट्वीट में बताया है कि वो एयरपोर्ट पर देर रात से हैं, क्योंकि मुंबई एयरपोर्ट को बार‍िश की वजह से बंद कर दिया गया है. मुंबई और आसपास के इलाकों में मंगलवार देर रात से जबरदस्त बारिश हो रही है. कई ट्रेनें, फ्लाइट कैंसल हैं या फिर उनका समय बदला गया है. दूसरी ओर मंगलवार दोपहर समुद्र में हाईटाइड भी आने का खतरा भी बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement