मुंबई में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. इस मुश्किल घड़ी में ना सिर्फ आमजन को एक दूसरे की मदद करते देखा जा सकता है बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी हेल्पलाइन नंबर शेयर कर और लगातार ट्वीट कर फैन्स की मदद करने में जुटे नजर आ रहे हैं. लेकिन इस हालात में संजय दत्त के ऑफिस मैनेजर ने कुछ ऐसी हरकत की है कि जिसे जानकर संजय दत्त शायद खुद भी शर्मसार हो जाएंगे.
बारिश में लारा ने इस्तेमाल किए भूपति के TOWEL, ट्विटर पर पोस्ट देख भड़के महेश
संजय दत्त के मैनेजर ने जाने माने स्टैंडअप कॉमेडियन डैनियल फर्नांडिस को इस बात पर पीटने की धमकी दे डाली जब उन्होंने बाढ़ की वजह से अपनी कार को कुछ देर के लिए उनके ऑफिस के पास पार्क करने की अनुमति मांगी. डैनियल ने इस बात का जिक्र एक के बाद एक ट्वीट करके किया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि जिस बिल्डिंग में संजय दत्त का ऑफिस है डैनियल भी उसी बिल्डिंग में रहते हैं. और ये ऑफिस पहले फ्लोर पर है जिसके चलते उन्होंनें एंट्री प्वांइट को सिर्फ खुद के लिए ब्लॉक करके रखा हुआ है. डैनियल ने बताया कि जब उन्होंने मैनेजर से ये कहते हुए गुजारिश की कि उनकी कार पानी में डूब गई है और जब तक आसपास का पानी निकल नहीं जाता तब तक क्या वह उन्हें ऑफिस के बाहर बने एलिवेटिड प्लेटफॉर्म में कार पार्क करने देंगे? इस बात पर मैनेजर ने चिल्लाते हुए उन्हें पीटने की धमकी दे डाली. डेनियल ने अपने एक ट्वीट में ये भी कहा कि 'वह इस कदर मुझ पर भड़के जैसे मानों में मैंने उन्हें मुझे किस करने को बोल दिया हो.'
मुंबई बारिश: प्रियंका ने कहा- घर पर रहें, फरहान ने शेयर किया HELPLINE नंबर
डैनियल ने खुद इस बात पर उंगली उठाते हुए कहा कि जहां लोग मुंबई के इस हालात में एक दूसरे की मदद करने में आगे आ रहे हैं वहां इस तरह के लोग भी हैं जो मदद मांगने पर आपको पीटने तक की धमकी दे देते हैं.
देखें डैनिय के ट्वीट:
The manager of Sanjay Dutt's office threatened to beat me up because I asked if I could park my car on the elevated platform of the building
— Daniel Fernandes (@absolutelydanny) August 29, 2017
that I live in (he has an office in the 1st floor and has blocked an entire entry point for himself)
— Daniel Fernandes (@absolutelydanny) August 29, 2017
All I asked was to let my car stay there till the water recedes. My car was already flooded at this point and in danger of stalling.
— Daniel Fernandes (@absolutelydanny) August 29, 2017
weird power trip shouting at me like I asked him to kiss me. Ridiculous!
— Daniel Fernandes (@absolutelydanny) August 29, 2017
ये है 75 साल के अमिताभ की सक्सेस का राज, बाढ़ जैसे हालात में भी कर रहे काम