scorecardresearch
 

जुलाई में शुरू होगी मुंबई सागा की शूटिंग, पहली बार साथ दिखेंगे जॉन अब्राहम-इमरान हाशमी

जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी उनके प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स अधर में लटके हुए हैं और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं फिल्मों में जॉन अब्राहम की फिल्म मुंबई सागा भी शामिल है.

Advertisement
X
मुंबई सागा का एक सीन
मुंबई सागा का एक सीन

Advertisement

लॉकडाउन की मार यूं तो तकरीबन सभी सेक्टर्स पर पड़ी लेकिन इससे सबसे बुरी तरह प्रभावित होने वाले क्षेत्रों की लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी शामिल है. फिल्मों की न सिर्फ शूटिंग बंद हो गई बल्कि सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स तो अभी तक बंद पड़े हैं. मेकर्स को मजबूरी में अपनी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करनी पड़ रही है.

इतना ही नहीं जो फिल्में बन चुकी थीं उनमें कई फिल्मों का बजट बहुत ज्यादा था इसलिए मेकर्स उन्हें OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने में कतरा रहे हैं. उधर जिन फिल्मों की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी उनके प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स अधर में लटके हुए हैं और लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Post #COVID19 pandemic, #SanjayGupta will be amongst the first #Mumbai-based film-makers to commence shoot of his forthcoming film #MumbaiSaga... Mid-July onwards at #RamojiFilmCity in #Hyderabad... Stars #JohnAbraham and #EmraanHashmi together for the first time... Glimpses...

Advertisement

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh) on

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म मुंबई सागा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "कोविड-19 पैनडेमिक के बाद संजय गुप्ता उन सबसे पहले फिल्ममेकर्स में से होंगे जो अपनी फिल्म मुंबई सागा की शूटिंग शुरू करेंगे. वह हैदराबाद स्थित रामोजी फिल्म सिटी में मिड जुलाई से शूटिंग शुरू करेंगे."

VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल

गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो

दिखेंगे बड़े सितारे

फिल्म में पहली बार जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी साथ में काम करते नजर आएंगे. ऐसे तमाम फिल्ममेकर्स हैं जो हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू की जा सके. फिल्म मुंबई सागा की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता कर रहे हैं. फिल्म में सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ और गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज सितारे हैं.

Advertisement
Advertisement