शिल्पा शेट्टी आज सात फेरे लेने जा रही हैं और राज कुंद्रा के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
इससे पहले शनिवार रात खंडाला में सजी शानदार महफिल, जहां बिंदास एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को मेहंदी लगाई गई और इसके बाद गाना-बजाना हुआ. शादी से एक दिन पहले मेंहदी की रात लाखों दिलों की धड़कन शिल्पा शेट्टी महफिल में हुस्न की मल्लिका बनकर मौजूद थीं.
शनिवार को पूरे रस्मो-रिवाज़ के साथ शिल्पा शेट्टी को राज कुंद्रा के नाम की मेहंदी लगाई गई. ये सारी रस्म खंडाला के एक फॉर्म हाउस में पूरी की गई, जिसमें शिल्पा के परिवार के साथ-साथ राज कुंद्रा का परिवार भी मौजूद था.
मेहंदी की रस्म के बाद संगीत की महफिल सजी, जिसमें फिल्मी स्टाइल में गानों के बोल से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के दिल की कहानी सुनाई गई. शिल्पा की बहन शमिता ने तो इस मौके के लिए खास तैयारी कर रखी थी.