scorecardresearch
 

रिया पौने 6 घंटे बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन से निकलीं, तीसरे दिन आज फिर NCB करेगी पूछताछ

सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ रिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की FIR को साजिश बताया है. वहीं, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से बुलाया है.

Advertisement
X
सोमवार शाम 7 बजे बांद्रा थाने पहुंची थीं रिया
सोमवार शाम 7 बजे बांद्रा थाने पहुंची थीं रिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुशांत की बहन के खिलाफ बयान देने थाने पहुंची थीं रिया
  • RML के डॉक्टर के खिलाफ भी की है शिकायत
  • रिया को आज सुबह 10 बजे फिर NCB ने बुलाया

सुशांत सिंह राजपूत की बहन के खिलाफ शिकायत करने पहुंचीं रिया चक्रवर्ती बांद्रा थाने से निकल गई हैं. करीब 5 घंटे 45 मिनट तक वो बांद्रा थाने में थीं. सोमवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से पूछताछ के बाद शाम 7 बजे रिया बांद्रा थाने पहुंची थीं. मंगलवार को रिया से फिर पूछताछ होगी.

Advertisement

सोमवार को सुशांत की बहन प्रियंका सिंह के खिलाफ रिया ने शिकायत दर्ज कराई थी. फर्जी मेडिकल पर्चे को लेकर रिया ने RML के डॉक्टर तरुण कुमार के खिलाफ भी शिकायत दी है. ये जानकारी रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने दी थी. रिया ने जालसाजी, एनडीपीएस एक्ट और टेली मेडिसिन प्रैक्टिस गाइडलाइंस 2020 के तहत केस दर्ज कराया है.

दूसरी ओर, सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की FIR को साजिश बताया है. विकास सिंह का कहना है कि इतने दिनों बाद मुंबई पुलिस को प्रियंका सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करना गलत है. ये मामले को अलग मोड़ देने की कोशिश की जा रही है. बांद्रा पुलिस को FIR दर्ज करने का हक नहीं है. अगर पुलिस ऐसा करती है तो ये सीधा सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा.

Advertisement

वहीं, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पूछताछ के लिए आज मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को उनके भाई शोविक और सुशांत के कर्मचारी सैमुअल मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी. 

इस मामले में एनसीबी ने रिया के भाई शोविक समेत सुशांत के स्टाफ दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को कस्टडी में रखा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ पूरी तरह खत्म होने के बाद ही रिया की गिरफ्तारी होगी.

Advertisement
Advertisement