लापरवाही की वजह से शुक्रवार को मुंबई में एक बड़ा हादसा हुआ. दरअसल, मुंबई में एक रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ की वजह से 22 लोगों की मौत हो गई. करीब 35 से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं. हादसा परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच ओवर ब्रिज पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से ओवर ब्रिज पर फिसलन थी, रेलिंग का हिस्सा टूटने से हादसा हो गया. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने हादसे पर दुख जताया है.
डायरेक्टर निखिल आडवानी ने ट्वीट किया कि अगर सभी मुंबईवाले टैक्स नहीं जमा करने का फैसला कर लें तो क्या होगा.
What if every #Mumbaiker decided not to pay their taxes! #justsaying #MumbaiLocalStampede #TakingMattersInOurOwnHands
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) September 29, 2017
मुंबई में रेल ब्रिज पर भगदड़, 22 की मौत, रेल राज्यमंत्री बोले- अफवाह से हुआ हादसा
फिल्ममेकर शेखर कपूर ने हादसे को लेकर कई ट्वीट किए. अपने हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'विश्वास नहीं हो रहा कि इतना दुखद हादसा हुआ. लेकिन हम कितनी जल्दी मानवीय हादसों को राजनीतिक खेल में बदल देते हैं.'
Our politics today are measured in the cost of human lives #elphinstone
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
Nowhere do extremes between wealth n poverty show more than in Mumbai. Costliest real estate in world and human tragedies like #elphinstone
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) September 29, 2017
अनुपम खेर ने लिखा, 'एलफिंस्टन में हुई भगदड़ से मौतें और जख्मी लोगों की खबर सुनकर भयभीत, दुखी और चिंतित हूं. मेरी प्रार्थना और श्रद्धांजलि.'
PHOTOS: 106 साल पुराने ब्रिज पर एक के ऊपर एक लदी थीं लाशें
Horrified, saddened & jolted by the deaths & injuries caused due to the stampede at #Elphinstone station in Mumbai. Prayers & condolences.🙏
— Anupam Kher (@AnupamPkher) September 29, 2017
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, कमजोर निर्माण+ओवर क्राउडेड पुल= टाइम बम. जाग जाओ. ये कोई कीमत नहीं जिसे सबक सीखने के बाद चुकाया जाए.'
Weak infra + Overcrowded bridges/Places = Ticking Time Bombs.. Wake up!! This is not the price to pay to learn a lesson #Elphinstone
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 29, 2017
जॉन अब्राहम ने ट्वीट किया, 'मैं ट्रेन से सफर करते हुए बड़ा हुआ हूं. जिस स्टेशन से मैं गुजरा करता था उसे आज उसे इस हाल में देखकर दुख हो रहा है. इस हादसे में मृत लोगों के परिवारवालों के साथ हमारी दुआएं हैं.'
I have grown up traveling by trains, sad to see one of the stations I passed by everyday has been hit with tragedy. My prayers are with the families of the lives that have been lost. #Elphinstone
— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 29, 2017
कैसे हुआ हादसा?
हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ. तेज बारिश होने के बाद लोग फुटऑवर ब्रिज पर ही खड़े थे, और बरिश खत्म होने का इंतजार कर रहे थे. इसके कारण ब्रिज पर भीड़ बढ़ गई, इसी दौरान भगदड़ मच गई. कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति का पैर फिसल गया था. इसके बाद सीढ़ियों पर भगदड़ मची. रेलिंग के बड़े होल से कुछ लोग नीचे गिर गए.