scorecardresearch
 

क्या फ्लाइट में मौजूद थे चिरंजीवी? मुंबई में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट यूके869 को वापस मुंबई बुला लिया गया है क्योंकि टेकऑफ के बाद इस फ्लाइट में टेक्नीकल दिक्कत देखनी पड़ी थी. कहा जा रहा है कि इस फ्लाइट में तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी भी शामिल थे

Advertisement
X
एक्टर चिरंजीवी
एक्टर चिरंजीवी

Advertisement

मुंबई से हैदराबाद जा रही विस्तारा फ्लाइट में तकनीकी समस्या आने की वजह से इसे मुंबई एयरपोर्ट वापस इमरजेंसी लैंड कराया गया है. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा 'हमारी हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट यूके869 को वापस मुंबई बुला लिया गया है क्योंकि टेकऑफ के बाद इस फ्लाइट में टेक्नीकल दिक्कत देखनी पड़ी थी.' प्रवक्ता ने आगे कहा कि 'हमें खेद है कि कस्टमर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फ्लाइट के क्रू का फैसला पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया था जो हमेशा से ही हमारी पहली प्राथमिकता रहा है.'

इसके बाद एक और फ्लाइट का इंतजाम हुआ जिसमें इन 120 यात्रियों को बैठाया गया. कहा जा रहा है कि 120 यात्रियों की इस फ्लाइट में तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी भी शामिल थे हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक कंफर्मेशन नहीं आया है. चिरंजीवी मुंबई में बिजनेस से जुड़े काम के सिलसिले में मौजूद थे. वही विस्तारा ने इस तकनीकी समस्या के बारे में कोई बात नहीं की है.

Advertisement

View this post on Instagram

#megastarchiranjeevigaru😍 At Hyderabad Airport 😎🤘 #SyeraaNarasimhareddy #yesterday

A post shared by Konidela SivaSankaraVaraPrasad (@megastar_chiranjeevi) on

 

फरवरी में चेन्नई से कोलकाता जाने वाली विस्तारा फ्लाइट को भी लैंड होने से पहले टेक्नीकल दिक्कत का सामना करना पड़ा था. एयरलाइन ने कहा था कि ऐसा राइट इंजन में आई कुछ समस्या के चलते हुआ है. वर्कफ्रंट की बात करें तो चिरंजीवी फिलहाल अपनी फिल्म 'साईरा नरसिम्हा रेड्डी' के पोस्ट प्रोडक्शन में बिजी हैं. इस फिल्म को अक्तूबर में रिलीज किया जाना है. कुछ समय पहले चिरंजीवी के बेटे और सुपरस्टार राम चरन ने अपने पिता को बर्थ डे विश करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट भी किया था. राम चरन अपने पिता की फिल्म को भी काफी जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने नेल्लोर में एक विशालकाय थियेटर के लॉन्च पर कहा था कि वे अपने पिता की फिल्म को इसी थियेटर में देखना पसंद करेंगे.

Advertisement
Advertisement