{mosimage}बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर की हाल ही प्रदर्शित फिल्म ‘वेक अप सिड’ के एक संवाद में ‘मुंबई’ को ‘बॉम्बे’ कहकर संबोधित करने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे की आपत्ति पर फिल्म के नायक रणबीर कपूर ने कहा है कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया.
लोगों तक सही तर्क पहुंचना महत्वपूर्ण
फिल्मकार प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ के फिल्मांकन के लिए भोपाल आए रणबीर ने शुक्रवार रात एक पत्रिका के लोकार्पण समारोह के बाद संवाददाताओं द्वारा इस बारे में पूछने पर कहा, ‘‘पहले ही साफ किया जा चुका है कि संवाद लेखन में ऐसा किसी सोची समझी नीयत से नहीं किया गया.’’ उन्होंने कहा कि मनसे प्रमुख ठाकरे की मुंबई संबोधन से भावनाएं जुड़ी हो सकती हैं और इसके लिए उनके पास उचित तथ्य भी हैं, लेकिन ‘मुंबई’ को ‘बॉम्बे’ जानबूझकर नहीं बोला गया है और इसके लिए करण जौहर माफी भी मांग चुके हैं. चूंकि ‘वेक अप सिड’ फिल्म प्रदर्शित हो चुकी है और किसी अन्य फिल्म की तरह इसमें भी काफी धन लगा है, इसलिए लोगों तक सही तर्क पहुंचाना भी महत्वपूर्ण है.
फिल्म को लेकर अंतिम निर्णय मेरा होता है
यह पूछने पर कि क्या ‘वेक अप सिड’ के चरित्र सिड से उनकी वास्तविक जिंदगी मिलती-जुलती है, रणबीर ने कहा कि असल जिंदगी में वह सुबह जल्दी उठते हैं और हर दिन अपनी प्राथमिकताएं तय करते हैं. दीपिका पादुकोण को लेकर उनके परिवार की क्या राय है, इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘दीपिका मम्मी-पापा को भी बेहद पसंद है.’’ फिल्मों का चयन कौन करता है, इस पर वह बोले, ‘‘मैं खुद करता हूं, कभी-कभी जब मुझे स्क्रिप्ट अच्छी नहीं लगती है, तो मम्मी-पापा को भी दिखा देता हूं, लेकिन अंतिम निर्णय मेरा ही होता है.’’
निर्देशन में हाथ आजमाना चाहते हैं रणबीर
प्रकाश झा की निर्माणाधीन ‘राजनीति’ फिल्म को लेकर पूछने पर उन्होंने कहा कि 'सांवरिया', 'बचना ए हसीनों', 'वेक अप सिड' जैसी फिल्मों से ‘राजनीति’ में उनका चरित्र जुदा होगा और इसके लिए वह खूब मेहनत कर रहे हैं. दर्शकों को भी यह भूमिका काफी पसंद आएगी. वैसे भी यदि 27 साल की उम्र में वह युवा चरित्र नहीं निभाएंगे, तो चालीस की उम्र में कोई उन्हें कॉलेज लाइफ की भूमिकाएं नहीं देगा. रणबीर ने कहा कि वह अगले दो सालों में अपने निर्देशन कौशल को आजमाना चाहते हैं. यह पूछने पर निर्देशक बनने पर क्या वह दीपिका को कोई भूमिका देना चाहेंगे, उन्होने कहा, ‘‘यह तो पटकथा पर निर्भर होगा.’’