मुमताज का जन्म 31 जुलाई 1947 को मुंबई में हुआ था. 12 साल की उम्र में मुमताज ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 60 के दशक में मुमताज बतौर जूनियर आर्टिस्ट काम करती थीं. इसके बाद वो रेस्लर हीरो दारा सिंह की हीरोइन बन गईं.
मुमताज को लेकर ये किस्सा मशहूर है कि जब दारा सिंह इंडस्ट्री में आए तो उनके साथ कोई हीरोइन काम नहीं करना चाहती थी. तब डायरेक्टर ने दारा सिंह से मुमताज के नाम का सुझाव दिया. दारा सिंह ने कहा कि कोई भी हीरोइन चलेगी मुझे केवल अपनी फिल्म से मतलब है. इस तरह मुमताज फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस आईं.
मुमताज की मौत की उड़ी अफवाह, बेटी ने कहा- शॉपिंग जाने वाले हैं
दारा सिंह के साथ कई सारी फिल्में करते समय उनके ऊपर एक्शन हीरोइन का लेबल लग गया. कोई भी प्रोड्यूसर उन्हें एक रोमांटिक हीरोइन के रूप में नहीं लेना चाहता था. मुमताज धीरे-धीरे सह कलाकार की भूमिका निभाती रहीं. इस बीच उनके अभिनय की सराहना की गई. आखिरकार उन्हें दिलीप कुमार के साथ फिल्म राम और श्याम में लीड एक्ट्रेस के रूप में काम करने का मौका मिला.
मुमताज और शम्मी कपूर के बीच प्रेम की चर्चा भी जोरों पर रही. अफवाहें तो ये भी फैलीं कि दोनों शादी करेंगे. मगर ऐसा कभी हो ना सका. लंबे वक्त बाद एक इंटरव्यू के दौरान मुमताज ने शम्मी जी के साथ शादी ना करने कि वजह बताई और कहा कि शम्मी कपूर शादी के बाद उन्हें काम नहीं करने देना चाहते थे और ये वो समय था जब उनकी फिल्में सुपरहिट हो रही थीं.
ये हैं मुमताज की छोटी बेटी, बिकिनी में शेयर की PHOTOS
राजेश खन्ना के साथ मुमताज की जोड़ी सबसे सफल रही. दो रास्ते की कामयाबी के बाद दोनों कलाकारों ने एक के बाद एक लगातार 8 सुपरहिट फिल्में दीं. मुमताज ने मयुर माधवनी से साल 1974 में शादी कर ली. हाल ही में मुमताज की मौत की अफवाह भी उड़ी थी. मगर उनकी छोटी बेटी ने इस खबर का खंडन किया था.
उनकी छोटी बेटी तान्या माधवानी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- ''मेरी मम्मी को कुछ भी नहीं हुआ है और उनकी तबीयत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं वो केवल अफवाह है. लोग इस अफवाह पर ध्यान ना दें. इतना ही नहीं तान्या ने वीडियो में ये भी कहा कि वो अपनी मां को थोड़ी देर में शॉपिंग पर लेकर जा रही हैं और वो मुमताज के फैन्स के लिए उनकी ताजा तस्वीरें भी साझा करेंगी.''