scorecardresearch
 

मुमताज की मौत की उड़ी अफवाह, बेटी ने कहा- शॉपिंग जाने वाले हैं

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी सेलेब की मौत की अफवाह उड़ती रहती है. शनिवार को खबर आई कि मुमताज का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इसके बाद उनकी छोटी बेटी तान्या माधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सबको बताया कि उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं.

Advertisement
X
बेटी तान्या माधवानी के साथ मुमताज
बेटी तान्या माधवानी के साथ मुमताज

Advertisement

सोशल मीडिया पर अक्सर किसी न किसी सेलेब की मौत की अफवाह उड़ती रहती है. शनिवार को खबर आई कि मुमताज का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. इसके बाद उनकी छोटी बेटी तान्या माधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने सबको बताया कि उनकी मां बिल्कुल स्वस्थ हैं और आजकल रोम में हैं.

वो वीडियो में कह रही हैं- मेरी मम्मी को कुछ भी नहीं हुआ है और उनकी तबीयत को लेकर जो भी खबरें आ रही हैं वो केवल अफवाह है. लोग इस अफवाह पर ध्यान ना दें. इतना ही नहीं तान्या ने वीडियो में ये भी कहा कि वो अपनी मां को थोड़ी देर में शॉपिंग पर लेकर जा रही हैं और वो मुमताज के फैन्स के लिए उनकी ताजा तस्वीरें भी साझा करेंगी.

Advertisement

Rumor about my mother’s death ! Not true. #mumtaz #bollywood #press #actress #mumtazactress

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on

इसके बाद तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मुमताज की तस्वीरें भी शेयर की, जिसमें मुमताज एकदम स्वस्थ लग रही हैं. मुमताज ने इस तस्वीरों मे काले रंग की जीन्स और कलरफुल कुर्ता पहना है और हमेशा की तरह मुस्कुराती नजर आ रही हैं. तान्या ने लोगों से अपील की कि वो इस तरह की बातों पर ध्यान न दें और कामना करें कि मुमताज हमेशा स्वस्थ रहें.

ये हैं मुमताज की छोटी बेटी, बिकिनी में शेयर की PHOTOS

My mother doing well enjoining rome today. Happy and healthy. ❤️❤️❤️❤️❤️❤️ #mumtaz #actress #bollywood #rome #legend @marcocilianyc

A post shared by Tanya Madhvani (@tanyamadhvani) on

आपको बता दें कि मुमताज ने बिजनेसमैन मयूर माधवानी से शादी की है. उनकी बड़ी बेटी का नाम नताशा है, जिन्होंने फरदीन खान से शादी की है.

Advertisement
Advertisement