scorecardresearch
 

3 साल से गायब हैं विशाल ठक्कर, मुन्नाभाई MBBS में 7 मिनट के रोल से मिली थी शोहरत

Vishal Thakkar missing बॉलीवुड की सुपह‍िट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में 7 मिनट के रोल से पॉपुलर हुए एक्टर व‍िशाल ठक्कर पिछले तीन साल से गायब हैं.

Advertisement
X
ग्रेसी सिंह और संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस में व‍िशाल ठक्कर
ग्रेसी सिंह और संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई एमबीबीएस में व‍िशाल ठक्कर

Advertisement

Vishal Thakkar missing बॉलीवुड की सुपह‍िट फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस में 7 मिनट के रोल से पॉपुलर एक्टर व‍िशाल ठक्कर पिछले तीन साल से गायब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक व‍िशाल की आखिरी बातचीत 2015 में मां से हुई थी. व‍िशान ने उस रात मां से हॉलीवुड फिल्म स्टार्स वॉर्स साथ देखने को कहा था. लेकिन मां ने किसी कारण जाने से मना कर द‍िया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मां से बातचीत के बाद व‍िशााल रात 10.30 बजे घर से न‍िकल गया. जाने से पहले उसने मां से 500 रुपये ल‍िए थे. रात एक बजे व‍िशाल ने अपने पिता महेंद्र को मैसेज किया कि वो किसी पार्टी में जा रहा है, दूसरे द‍िन लौट कर आएगा. लेकिन वो फिर कभी वापस नहीं आया. इस घटना को तीन साल हो गए हैं.

Advertisement

व‍िशाल ठक्कर के गुमशुदा केस में पुल‍िस का कहना है कि उसे गर्लफ्रेंड के साथ Ghodbunder Road पर 1 जनवरी को सुबह 11.45 देखा था. वहां से उसने अंधेरी के लिए र‍िक्शा ल‍िया. उसकी आख‍िरी फेसबुक पोस्ट 12.10 मिनट पर आई थी, ज‍िसमें ल‍िखा था हैप्पी न्यू ईयर. इसके थोड़ी देर बाद व‍िशाल का फोन बंद हो गया. इसके बाद किसी अस्पताल में व‍िशाल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली.

व‍िशाल के गायब होने के बाद उससे जुड़ा कोई फोन कॉल भी नहीं आया. उसके बैंक अकाउंट में भी कोई  हलचल नहीं देखने को मिली.

व‍िशाल पर लगा था रेप का आरोप

2015 में व‍िशाल पर उसकी गर्लफ्रेंड ने रेप का आरोप लगाया था. उस दौरान उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 420 (धोखाधड़ी), 323, 509 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने एक्टर पर घर में बलात्कार करने का आरोप लगाया था. लेकिन इस मामले पर व‍िशाल की मां का कहना है कि वो एक छोटी-सी लड़ाई थी. ये श‍िकायत तो उस लड़की ने वापस ले ली थी. लेकिन इस वजह से उसके काम पर असर पड़ा. व‍िशाल इस बात से काफी ड‍िप्रेस था. व‍िशाल ने 'टैंगो चार्ली' और 'चांदनी बार' जैसी फिल्मों में भी छोटी भूमिकाएं अदा की हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Tension nahi lene ka mamu log apun log aa re la hai bhai k sath Munnabhai M.B.B.S Part 3. #bollywoodproject #upcomingmovies #sanjaydutt #arshadwarsi #rajkumarhirani #munnabhai #love #movie #bollywoodmovies

A post shared by Rajesh Kurba (@cric_bolly_gossips) on

View this post on Instagram

One of the most loved movie franchises of Indian cinema is without a doubt, Rajkumar Hirani's Munna Bhai series starring Sanjay Dutt and Arshad Warsi in the lead. While Sanjay Dutt plays the lead role of an affable goon with a heart of gold, Arshad Warsi plays his sidekick, Circuit, who is equally loved by fans and movie buffs. And the good news is that the goofy duo is all set to start shooting for it! #SanjayDutt #munnabhai #arshadwarsi #news #funny #bollywood #India #favourite

A post shared by Ali Chaudhry (@a.chaudhry) on

व‍िशाल ठक्कर की गुमशुदगी का केस इन द‍िनों कॉन्सटेबल राजेश पांडे देख रहे हैं. उनके मुताब‍िक तीन साल से व‍िशाल का कोई पता नहीं चल सका है. तलाश जारी है.

बताते चलें कि विशाल ठक्कर ने फिल्म में उस लड़के की भूमिका निभाई है जो गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुसाइड करने की कोशिश करता है. उसे अस्पताल में लाया जाता है और मुन्नाभाई यानी संजय दत्त की वजह से उसका मन बदल जाता है.

Advertisement
Advertisement