‘वेलकम’ में सुपरहिट आइटम नंबर ‘होंठ रसीले’ के तीन साल बाद मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने पति अरबाज खान की पहली निर्मित फिल्म ‘दबंग’ में अपने डांस के जलवे बिखेरेंगी.
1998 में मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ फिल्म में शाहरूख खान के साथ ‘छैंया छैंया’ डांस नंबर करके मलाइका ने खुब वाहवाही बटोरी थी. उस वक्त बॉलीवुड में आइटम गर्ल्स का विचार अपने शुरूआती दौर में था.
सलमान खान और अभिनेता व राजनीतिज्ञ शत्रुघ्न सिन्हा के बेटी सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत इस फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तर प्रदेश और बिहार की अपराध एवं राजनीति की पृष्ठभूमि है. वह फिल्म में ‘मुन्नी बदनाम’ के किरदार में नजर आयेंगी.