बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को अपने समकालीन कलाकारों का आइटम नंबर देखना अच्छा लगता है लेकिन वह खुद इसे नहीं करना चाहती.
जब काजोल से यह पूछा गया कि क्या वह आइटम नंबर करेंगी तो उन्होंने जबाव दिया कि मुझे आइटम नंबर देखना अच्छा लगता है. मुझे नहीं पता कि मैं आइटम नंबर में अच्छी लगूंगी या नहीं. मुझे नहीं पता कि मैं अच्छी तरह से डांस भी कर पाउंगी.
लगभग सभी शीर्ष अभिनेत्रियों जिसमें करीना (छम्मक छल्लो-रावन), कैटरीना (शीला की जवानी-तीस मार खान), और बिपाशा (बीड़ी जलाईले-ओमकारा) शामिल है ने आइटम नंबर किया है. यहां तक की ऐश्वर्या राय ने बंटी और बबली फिल्म में ‘कजरारे’ गाने पर ठुमके लगाए हैं.
लेकिन काजोल को व्यक्तिगत रूप से मलाइका अरोड़ा के ‘मुन्नी बदनाम हुयी’ और कैटरीना के ‘चिकनी चमेली’ पर लगाए गए ठुमके विशेष पसंद आए.
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कौन सा आइटम अच्छा है. मुझे ऐसा लगा कि ‘मुन्नी’ बढ़िया आइटम गीत है...‘चिकनी चमेली’ भी बहुत बढ़िया है.