scorecardresearch
 

लता मंगेशकर के गाने नहीं गाती थीं 'दबंग' सिंगर ममता शर्मा, बताई वजह

मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली, टिंकू जिया और फेविकोल से जैसे गानों  सिंगर ममता शर्मा ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की.

Advertisement
X
ममता शर्मा फैन्स के साथ झूमते हुए (Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat)
ममता शर्मा फैन्स के साथ झूमते हुए (Photo Credit: Vikram Sharma/Rajwant Rawat)

Advertisement

मुन्नी बदनाम हुई, अनारकली डिस्को चली, टिंकू जिया और फेविकोल से जैसे गानों  सिंगर ममता शर्मा ने इंडिया टुडे माइंड रॉक्स 2019 में शिरकत की. कार्यक्रम में Small Town Big Dreams सेशन के दौरान सुशांत मेहता से बातचीत में ममता ने बताया कि वह शुरुआती दिनों में लता मंगेशकर के गाए गाने नहीं गाया करती थीं. ममता ने इसके पीछे की पूरी कहानी भी बताई.

ममता ने कहा, "आपको ये जान कर बहुत हंसी आएगी कि मैं शुरुआत में लता मंगेशकर के गाने नहीं गाया करती थीं. मुझे लगता था कि लता मंगेशकर के गाने बहुत मुश्किल हैं. इसके बाद मैंने आशा जी को सुना, उनके गाने भी मुश्किल थे लेकिन कुछ आसान गाने भी थे. मैंने इसके बाद नूरजहां और रेशमा जी को सुना और मुझे अहसास हुआ कि हर सिंगर का अपना सिंगिंग स्टाइल और आवाज है."

Advertisement

View this post on Instagram

A Life I Love🎤☺️🌟🎧💟 #IndeedLove #MusicDiehard #MusicMania #SingerbyPassion #Bollywood #Artist #MamtaSharma

A post shared by Mamta Sharma (@mamtamuzik) on

उन्होंने कहा, "अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको ये समझना होगा कि आपकी आवाज क्या है. ऊपर वाले ने हर किसी को अलग आवाज दी है. किसी की आवाज किसी से नहीं मिलती है जब तक आप मिलाना नहीं चाहें. मैंने आशा जी को गाते हुए कई तरह के सिंगिंग स्टाइल सीखे."

View this post on Instagram

I’m not here to fit into your world... I’m here to make my own! 👑🌟 #hefe #BollywoodDiva #StarGazing #Bossy #GirlPower #Pride #SelfMade #Celebrity #Bollywood #Singer #MamtaSharma

A post shared by Mamta Sharma (@mamtamuzik) on

ममता ने बताया, "मैंने छठवीं क्लास में ग्वालियर में ये सपना देखा था कि मैं सिंगर बनूं. मैंने 7वीं, 8वीं और 9वीं क्लास में खूब कोशिश की कि मुंबई आऊं और सिंगिंग के लिए कोशिश कर सकूं. लेकिन मेरी मां की शर्त थी कि आपको 10वीं क्लास यहीं से पढ़नी पड़ेगी और उसके बाद आप कॉलेज जहां से चाहो कर सकती हो."

Advertisement
Advertisement