scorecardresearch
 

अमिताभ ने अपने नाम पर संग्रहालय के प्रस्ताव को लेकर दिया ये जवाब

भले ही अमिताभ बच्चन का किसी संग्रहालय में मोम का पुतला लगा हो, लेकिन संग्रहालय का नाम उनके नाम पर रखा जाए ये उन्हें मंजूर नहीं है. अमिताभ के सामने एक संग्रहालय का नाम उनके नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव आया था. इस पर उन्होंने सख्त जवाब दिया.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

Advertisement

भले ही अमिताभ बच्चन का किसी संग्रहालय में मोम का पुतला लगा हो, लेकिन संग्रहालय का नाम उनके नाम पर रखा जाए ये उन्हें मंजूर नहीं है. अमिताभ के सामने एक संग्रहालय का नाम उनके नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव आया था. इस पर उन्होंने सख्त जवाब दिया.

अमिताभ का कहना है कि वे इसके लिए मंजूरी नहीं देंगे कि उनके जीवन और काम को समर्पित कोई संग्रहालय बने. एक ट्विटर उपयोगकर्ता द्वारा शुक्रवार को इस खबर के बारे में पूछे जाने पर कि अंधेरी के विधायक अमीत साटम ने उनके नाम पर और उन्हें समर्पित संग्राहलय निर्माण का प्रस्ताव रखा है. इस पर बिग ने लिखा, "बिल्कुल मंजूरी नहीं.. यह नहीं होगा."

सिर्फ 1 डायलॉग के साथ '102 नॉट आउट' का टीजर रिलीज

रिपोर्ट के मुताबिक, साटम ने जुहू में संग्रहालय बनाने का विचार प्रस्तावित किया था, जहां अमिताभ भी रहते हैं. साटम ने कथित तौर पर यह प्रस्ताव राज्य विधानसभा में भी पेश किया, जिसमें उन् होंने कहा कि जुहू मुंबई की हॉलीवुड बेवर्ली हिल्स के समान है, क्योंकि इस इलाके में कई बड़े सितारे रहते हैं.

Advertisement

बता दें कि अमिताभ इन दिनों अपनी फिल्म 102 नॉट आउट के कारण चर्चा में हैं. इसमें अमिताभ और ऋषि कपूर की जोड़ी 27 साल बाद परदे पर दिखाई देगी. आखिरी बार दोनों फिल्म अजूबा में साथ नजर आए थे. अब अमिताभ और ऋषि फिल्म '102 नॉट आउट' में पिता पुत्र की जोड़ी के रूप में दिखेंगे.

'102...' का पहला पोस्टर, 27 साल बाद साथ दिखेंगे अमिताभ-ऋषि

शुक्रवार को निर्माताओं ने 102 नॉट आउट' का पोस्टर रिलीज कर दिया. इसे अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ये पिता पुत्र की अनोखी गाथा है. फिल्म 4 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement