बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर आदेश श्रीवास्तव कुछ महीने पहले कैंसर के शिकार हुए थे. हालत गंभीर होने पर उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया.
खबर है कि पिछले कई हफ्तों से आदेश वहीं दाखिल हैं और उनकी हालत पहले से भी ज्यादा नाजुक है.
आदेश के कैंसर का पूरा ट्रीटमेंट शुरु से इसी अस्पताल में हो रहा है. लेकिन अस्पताल के हवाले से कोई भी ताजा खबर नहीं आई है क्योंकि अस्पताल का कहना है कि आदेश के परिवारजन इस मामले में प्राइवेसी मेन्टेन करना चाहते हैं.