म्यूजिक की दुनिया के मशहूर कम्पोजर और सिंगर आदेश श्रीवास्तव का आज (5 सितम्बर) निधन हो गया है. आदेश श्रीवास्तव ने कई बॉलीवुड गाने गाए और कम्पोज किए हैं. आदेश लम्बे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. आइए इस दुखद मौके पर जानते हैं आदेश श्रीवास्तव की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें.
1. आदेश श्रीवास्तव का जन्म 4 सितम्बर 1966 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ था.
2. आदेश श्रीवास्तव ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया.
3. आदेश की पत्नी विजेता म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी 'जतिन-ललित' की बहन हैं. विजेता एक एक्ट्रेस भी हैं.
4. आदेश को 1993 में फिल्म 'कन्यादान' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था. उस फिल्म में लता मंगेशकर ने गीत गाया था लेकिन फिल्म किन्हीं कारणों से रिलीज नहीं हो पाई थी.
5. आदेश का फिल्म 'आओ प्यार करें' का सॉन्ग 'हाथों में आ गया जो कल' काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने ने ही आदेश को बॉलीवुड में एक पहचान दिलाई थी.
6. सुनील शेट्टी की फिल्म 'शस्त्र' का गीत 'क्या अदा क्या जलवे तेरे पारो' ने भी आदेश के करियर में नए आयाम जोड़े थे.
7. म्यूजिक बनाने के साथ-साथ आदेश ने 'शावा-शावा' और 'शोना-शोना' जैसे गाने गाए थे.
8. फिल्मों के साथ-साथ टीवी पर आदेश श्रीवास्तव 'सारेगामापा' शो के जज भी रहे थे.
9. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आदेश ने एकोन, डोमोनिक मिलर, शकीरा, जैसे स्टार्स के साथ भी मिलकर काम किया.
10. आदेश श्रीवास्तव इंडस्ट्री में महानायक अमिताभ बच्चन के काफी करीबी माने जाते थे. कहते थे जब भी अमिताभ को कोई भी गीत कम्पोज करवाना होता है, आदेश के पास चले आते थे. अमिताभ को आदेश प्यार से 'दादा' कहते थे.