भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक ने एक ट्वीट में कहा कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की कमी महसूस हो रही है. पाकिस्तान के अखबार 'जंग' ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि बॉलीवुड को आतिफ असलम की कमी खल रही है और आतिफ अभी भी भारतीय संगीतकारों की पहली पसंद बने हुए हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आतिफ असलम के एक भारतीय प्रशंसक ने ट्वीट किया, "कृपया आतिफ असलम पर से प्रतिबंध हटा लें. वह एक शानदार गायक और बेहतरीन इंसान हैं. हम बॉलीवुड में आतिफ असलम के गाने चाहते हैं."
सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय यूजर्स अमाल के ट्वीट से खुश नहीं हैं. कुछ यूजर्स ने आतिफ असलम का सपोर्ट करने के लिए अमाल मालिक को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी.
इस ट्वीट से सहमति जताते हुए अमाल मलिक ने ट्वीट किया कि उन्हें भी आतिफ असलम की कमी महसूस होती है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था जिस दौरान आतिफ समेत तमाम पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.
Miss This Guys Voice In Bollywood https://t.co/9tRuVwmdCE
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) July 9, 2019
Nooo, already Arijit Singh ha humara pas
— Sumit Gope Akki III (@SumitGope07) July 9, 2019
Toh Pakistan chley jaao
— John See Nah (@shahyawar03) July 9, 2019
Bhai Pakistan Jaake recording krke sunn le na👍
— Rishav Raj (@risonustark1) July 9, 2019
130cr population hai.. Find a good voice.. Give him break.. Pakistani nahi chahiye 🤙🏼
— यश वर्धन (@Wardhan_tweets) July 9, 2019
Bollywood doesn't need his voice. Amaal u should not support him.
— Ankit singh #ASFamily (@Ankitsi37335925) July 10, 2019
आपको बता दें कि आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा में दर्जनों हिट गाने गाए हैं. पिछले साल आई शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में उनका गाना 'देखते देखते' काफी हिट रहा था. इसके अलावा सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' है का गाना 'दिल दीयां गल्ला' भी सुपरहिट रहा था.