scorecardresearch
 

आत‍िफ असलम के सपोर्ट में अमाल मल‍िक, यूजर्स बोले- तुम पाकिस्तान चले जाओ

भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक ने एक ट्वीट में कहा है कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की कमी महसूस हो रही है.

Advertisement
X
अमाल मल‍िक-आत‍िफ असलम
अमाल मल‍िक-आत‍िफ असलम

Advertisement

भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक ने एक ट्वीट में कहा कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम की कमी महसूस हो रही है. पाकिस्तान के अखबार 'जंग' ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी देते हुए कहा कि बॉलीवुड को आतिफ असलम की कमी खल रही है और आतिफ अभी भी भारतीय संगीतकारों की पहली पसंद बने हुए हैं.

रिपोर्ट में बताया गया है कि आतिफ असलम के एक भारतीय प्रशंसक ने ट्वीट किया, "कृपया आतिफ असलम पर से प्रतिबंध हटा लें. वह एक शानदार गायक और बेहतरीन इंसान हैं. हम बॉलीवुड में आतिफ असलम के गाने चाहते हैं."

सोशल मीडिया पर कुछ भारतीय यूजर्स अमाल के ट्वीट से खुश नहीं हैं. कुछ यूजर्स ने आतिफ असलम का सपोर्ट करने के लिए अमाल मालिक को पाकिस्तान चले जाने की सलाह दी. 

इस ट्वीट से सहमति जताते हुए अमाल मलिक ने ट्वीट किया कि उन्हें भी आतिफ असलम की कमी महसूस होती है. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था जिस दौरान आतिफ समेत तमाम पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.

Advertisement

आपको बता दें कि आतिफ असलम ने हिंदी सिनेमा में दर्जनों हिट गाने गाए हैं. पिछले साल आई शाहिद कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में उनका गाना 'देखते देखते' काफी हिट रहा था. इसके अलावा सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' है का गाना 'दिल दीयां गल्ला' भी सुपरहिट रहा था.

Advertisement
Advertisement