कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन है और ज्यादातर सेलेब्स अलग-अलग गतिविधियों के चलते अपने आपको बिजी रख रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो इस समय में अपने पुराने दौर को याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. म्यूजिक कंपोजर और रैपर बादशाह ने भी अपनी 17 साल पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे हैं. इस तस्वीर में वे अपने दोस्त के साथ छत पर बैठे हुए देखे जा सकते हैं.
उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'दुनिया में सबसे खतरनाक चीज तब होती है जब आप लाइफ में सेफ खेलते हैं. ये साल 2003 की तस्वीर है. मैं और रिभु बस के ऊपर बैठकर स्पीति वैली जा रहे थे. ये आखिरी बस थी और हम इस बस को मिस नहीं कर सकते थे. बस में कोई सीट नहीं थी और कंडक्टर ने कहा था कि बस की छत पर बैठ जाओ और हमने ऐसा ही किया.'
View this post on Instagram
उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा, 'तापमान 5 डिग्री से भी कम था लेकिन रगों में रोमांच काफी ज्यादा था. हम चंद्रताल ट्रैक बेस की तरफ जा रहे थे. उन पहाड़ों में, जहां मैं सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करता हूं. उन स्कूल के दोस्तों के साथ जिनके साथ मैं सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करता हूं. हालांकि किसी को भी बस की छत पर बैठने के लिए प्रोत्साहित ना करें. सभी अपना ख्याल रखें.'
जैकलीन के साथ अपने सॉन्ग के चलते चर्चा में बादशाह
वहीं बादशाह की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए सिंगर गुरु रंधावा ने कहा कि ये शेड्स उस दौर में काफी ट्रेंड में हुआ करते थे. स्कूटर पर चलते हुए मच्छर आंखों में ना घुसे, इसके लिए भी इन शेड्स का काफी इस्तेमाल होता था. वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह का पिछले दिनों सॉन्ग गेंदा फूल रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज नजर आई थीं. फैंस के बीच ये गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है.