जाने-माने संगीतकार एम. एस. विश्वनाथन का मंगलवार सुबह 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.
उन्होंने लगभग 1000 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दिया है. उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे विश्वनाथन का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा. उन्होंने लगभग हर साउथ की फिल्मों में संगीत दिया था और कई फिल्मों में अभिनय भी किया था. उनका जन्म केरल के पलक्कड़ में हुआ था. शुरूआत में वे अपने सहयोगी राममूर्ति के साथ संगीत देते थे बाद में दोनों की राहें जुदा हो गई थीं.
तमिल सिनेमा की नामचीन हस्तियों ने विश्वनाथ की मृत्यु को फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति बताया है.
इनपुट: IANS