चश्मेबद्दूर के म्यूजिक लांच के मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही. ताजा स्टार कास्ट और जवां तेवरों वाली इस फिल्म के सभी सितारों ने इस मौके पर जमकर मस्ती की.
फिल्म की हीरोइन तापसी साउथ से हैं और यह बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म है. फिल्म के डायरेक्टर डेविड धवन हैं और इसमें अली जफर, सिद्धार्थ और दिव्येंदु (प्यार का पंचनामा फेम) मुख्य भूमिकाओं में हैं.
जिस मॉल में म्यूजिक लांच हुआ वहां फिल्म मे दिखाए गए गोवा के एक कैफे जैसा माहौल बनाया गया था. यहां ढेर सारे रंग थे और कलाकार फंकी ग्लासेस पहने हुए थे. इस मौके पर फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद भी मौजूद थे. यह 1981 की हिट फिल्म चश्मेबद्दूर की रीमेक है.