ऑस्कर विनिंग सिंगर ए आर रहमान आजकल ज्यादा सुर्खियां नहीं बटोर रहे हैं लेकिन उनकी बेटी खातिजा ये काम जरूर पूरा करती दिख रही हैं. अपने बुर्का पहनने के चलते वो कई बार निशाने पर आ चुकी हैं. एक बार फिर खातिजा के बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.
तस्लीमा को थी रहमान की बेटी के बुर्का पहनने से तकलीफ?
मशहूर लेखिका तस्लीमा नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी. उनके मुताबिक किसी ने खातिजा का ब्रेनवॉश कर दिया है. तस्लीमा ट्वीट ने किया था- मुझे रहमान का म्यूजिक काफी पसंद है. लेकिन मैं जब भी उनकी बेटी की तरफ देखती हूं तो मुझे घुटन सी होने लगती है. ये बहुत दुख की बात है कि एक पढ़ी-लिखी महिला का भी आसानी से ब्रेनवॉश हो सकता है.
Filmfare 2020: बेस्ट एक्टर बने रणवीर सिंह-आलिया भट्ट, गली बॉय ने जीते 10 अवॉर्ड
I absolutely love A R Rahman's music. But whenever i see his dear daughter, i feel suffocated. It is really depressing to learn that even educated women in a cultural family can get brainwashed very easily! pic.twitter.com/73WoX0Q0n9
— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 11, 2020
रहमान की बेटी का तस्लीमा को मुंहतोड़ जवाब
अब तस्लीमा के इस ट्वीट का जवाब खुद रहमान की बेटी खातिजा ने दिया है. तस्लीमा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए खातिजा ने इंस्टा पोस्ट पर लिखा- मैं माफी चाहूंगी कि आपको मेरे कपड़ों को देख घुटन होती है. आप प्लीज जाकर साफ-सुथरी हवा खाइए क्योंकि मुझे ये कपड़े पहन बिल्कुल भी घुटन नहीं होती बल्कि मैं बहुत ही गर्व महसूस करती हूं, सशक्त महसूस करती हूं. आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए. क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता. वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी'.
View this post on Instagram
Advertisement
खातिजा को इस बात से भी निराशा हुई कि ये मुद्दा एक साल पहले भी उठाया गया था और अब फिर इसी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. खातिजा लिखती हैं 'इस देश में कितना कुछ हो रहा है लेकिन लोगों को इस बात की चिंता हो रही है कि एक महिला ने क्या कपड़े पहने हैं'.
Bigg boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला की जीत को लोगों ने बताया Fixed, सेलेब्स ने जताई नाराजगी
याद दिला दें, रहमान ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उस तस्वीर में नीता अंबानी के साथ रहमान का परिवार नजर आ रहा था. खुद रहमान ने वो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था 'नीता अंबानी के साथ मेरी फैमिली की महत्वपूर्ण महिलाएं, खातिजा, रहीमा और और सायरा. #freedomtochoose'.
The precious ladies of my family Khatija ,Raheema and Sairaa with NitaAmbaniji #freedomtochoose pic.twitter.com/H2DZePYOtA
— A.R.Rahman (@arrahman) February 6, 2019
तस्लीमा ने इसी तस्वीर को मुद्दा बनाकर खातिजा पर निशाना साधा था. वैसे ये पहली बार नहीं है कि खातिजा के बुर्के को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो. एक साल पहले जब रहमान स्लमडॉग मिलियनेयर के दस साल सेलिब्रेट कर रहे थे, उस वक्त उनकी बेटी खातिजा ने भी एक भावुक कर देने वाली स्पीच दी थी. लेकिन उस वीडियो में खातिजा ने बुर्का पहन रखा था, इसलिए तब भी वो ट्रोल हुई थीं.