बिग बॉस जब शुरू होता है तभी से ट्रेंडिग में रहता है. घर में कौन-कौन सेलिब्रिटी गया है. घर में कौन क्या कर रहा है. कौनसा कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ. वीकेंड के वार में सलमान खान ने किसे क्या बोला. ये सारी चीजें चर्चा में रहती हैं. आइए जानते हैं कि क्या है बिग बॉस और कब हुआ शुरू.
बिग ब्रदर नाम से ये शो सबसे पहले 1999 में नीदरलैंड में शुरू हुआ. ये शो बहुत सफल रहा था. इसके सफल होने के बाद में दुनिया के अलग-अलग देशों ने अपनी भाषा में इसे बनाया. 2017 तक दुनिया के 54 देशों में इसके 378 सीजन बनाए-दिखाए जा चुके हैं.
Endemol Shine Group नामक प्रोडेक्शन कंपनी का इस पर राइट है. दुनिया की सारी देश की कंपनियों को बिग बॉस बनाने के लिए इससे परमिशन लेनी पड़ती है. परमिशन लेने के बाद ही शो बनाया जाता है.
1- कब आया इंडिया में बिग बॉस?
इंडिया में बिग बॉस का पहला सीजन 2006 में आया था. ये सोनी टीवी पर आया था. इसके पहले होस्ट एक्टर अरशद वारसी थे.
बता दें कि जिस बिग ब्रदर पर ये बेस्ड है 2007 में उसके इंग्लैंड वाले वर्जन में हिंदी शिल्पा शेट्टी ने भाग लिया था. उन्होंने वो सीजन जीता भी था. इससे इंडिया में इस शो को बढ़िया मार्केट मिला.
#BB12GrandFinale mein @bharti_lalli aa rahi hain hasi aur masti ka pitaara lekar! Join the laughter ride tonight at 9 PM on #BiggBoss12. #BB12@iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/ZqWQs4HxPw
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
इसके बाद इंडिया में शिल्पा को बिग बॉस के दूसरे सीजन का होस्ट बना दिया गया. बिग बॉस का दूसरा सीजन कलर्स चैनल पर आया था. बिग बॉस के तीसरे सीजन में अमिताभ बच्चन होस्ट बने. चौथे सीजन से सलमान खान लगातार इस शो के होस्ट हैं.
2- क्षेत्रीय भाषाओं में भी इंडिया में बिग बॉस
2013 में 6 वां सीजन खत्म होने के बाद से इंडिया में क्षेत्रीय भाषाओं में भी बिग बॉस शुरू हो गया. अब तक इंडिया में कुल 7 भाषाओं में ये शो आता है. सभी में होस्ट कोई बड़ा स्टार ही होता है.
3- क्या होता है बिग बॉस के घर में?
बिग बॉस के घर में करीब 15 से 18 सेलेब्स और कॉमनर्स को कुछ महीनों के लिए रखा जाता है. उनका बाहरी दुनिया से कोई कॉन्टैक्ट नहीं होता है. घर में किसी के पास फोन भी नहीं होता है. हर समय उन पर कैमरों से निगरानी रखी जाती है. और सिर्फ एक आवाज उन्हें गाइड करती है. हर हफ्ते कुछ सदस्यों को नॉमिनेट किया जाता है. ऑडियंस वोटिंग करती है. और जिसे कम वोट मिलते हैं उसे बाहर कर दिया जाता है. सबसे आखिर में जो एक बचता है उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है.
4- कौन है बिग बॉस की आवाज?
हिंदी में बिग बॉस की जो आवाज सभी घरवालों को गाइड करती है वो अतुल कपूर की है. जो पहले सीजन से इस शो से जुड़े हुए हैं.
#BiggBoss12 definitely had numerous moments that left us in awe and laughter and here are the top 12 ones we would want to rewind multiple times, at least like twelve times! Watch the #BB12GrandFinale tonight at 9 PM for all the masala and drama. #BB12 https://t.co/ev4l7OgAae
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 30, 2018
5- कितनी है विनिंग प्राइज?
बिग बॉस के पहले 5 सीजन में जीतने वाले के लिए 1 करोड़ का इनाम रखा गया था. 6वें सीजन से इसे घटाकर 50 लाख रुपये का कर दिया गया.