scorecardresearch
 

रॉयल वेडिंग के बाद क्या है प्रियंका-निक का हनीमून प्लान?

शादी के बाद क्या है प्रियंक-निक का हनीमून प्लान? कपल ने मंगलवार को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी दी.

Advertisement
X
प्रियंका-निक
प्रियंका-निक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने जोधपुर में शाही शादी के बाद मंगलवार को दिल्ली में पहला रिसेप्शन आयोजित किया. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की. दिल्ली रिसेप्शन के बाद कपल 15 या 16 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन देगा. जहां नामी बॉलीवुड सितारे शामिल होंगे. शादी, रिसेप्शन के बाद क्या है प्रियंका-निक का हनीमून प्लान? चलिए जानते हैं..

सूत्रों के मुताबिक, प्रियंका-निक क्रिसमस के दौरान छोटा सा ब्रेक लेंगे. तब वे दोनों हनीमून पर निकलेंगे. प्रियंका 27 दिसंबर के आसपास भारत से रवाना होंगी और जनवरी के पहले हफ्ते में भारत लौटेंगी.

And forever starts now... ❤️ @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, हनीमून से वापस लौटने के बाद प्रियंका अहमदाबाद में अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की शूटिंग करेंगी. शूटिंग शेड्यूल खत्म होने के बाद वे निक संग दूसरे लंबे हॉलिडे के लिए रवाना हो जाएंगी.

Advertisement

मंगलवार को निकयंका की दोनों रीति रिवाजों से हुई शादी की तस्वीरें वायरल हुईं. फोटोज इंटरनेशनल मैगजीन People ने जारी की. इन तस्वीरों को प्राइवेट रखा गया था, रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और निक ने इंटरनेशनल मैगजीन से शादी की कवरेज का करार किया था. ये करार 17 करोड़ रुपये में हुआ था.

And forever starts now... ❤️ @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on

क्रिश्चियन वेडिंग में प्रियंका-निक ने राल्फ लॉरेन के डिजाइनर आउटफिट पहने. प्रियंका ने हैंड एम्ब्रॉयडेड फ्लोरल गाउन पहना. उनके इस वेडिंग गाउन की एम्ब्रॉयडी में 1826 घंटे लगे हैं. प्रियंका के हाई नेक कॉलर, फुल लॉन्ग स्लीव गाउन में 23 लाख सीक्वेंस से कारीगरी की गई है. उनके गाउन का वेल 75 फीट लंबा है. वहीं हिंदू वेडिंग में एक्ट्रेस ने सब्यासाची का डिजाइनर रेड कलर का लहंगा पहना.

Advertisement
Advertisement