scorecardresearch
 

कांग्रेस की दुखती रग पर सैक्रेड गेम्स के 3 संवाद, नहीं पसंद करेंगे कांग्रेसी

"सैक्रेड गेम्स" पर राजनीतिक विवाद जारी है. फिल्म के तमाम सीन्स और संवाद पर लोगों की आपत्तियां आने लगी हैं.

Advertisement
X
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजीव गांधी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजीव गांधी

Advertisement

नेटफ्लिक्स के लिए भारत की ओर से पहली आधिकारिक वेब सीरिज कही जा रही "सैक्रेड गेम्स" खासे राजनीतिक विवाद की ओर है. फिल्म के तमाम सीन्स और संवाद पर लोगों की आपत्तियां आने लगी हैं. कोलकाता के बाद मुंबई में भी इसके खिलाफ शिकायत की गई है. बताते चलें कि 2006 में विक्रम चंद्रा ने इसी टाइटल से इंग्लिश में नॉवेल लिखी थी.

वेब सीरीज में सूत्रधार के जरिए तत्कालीन राजनीतिक बदलाव पर करारी टिप्पणी है. ये टिप्पणियां 70 के बाद उन सामाजिक राजनीतिक घटनाओं से जुड़ी हैं जिनकी आज भी चर्चा की जाती है. खासकर विपक्षी दल इन राजनीतिक घटनाओं का इस्तेमाल कर पिछले कई सालों से कांग्रेस पर निशाना साधते आए हैं. वेब सीरीज के जरिए जो विवाद ताजा हो रहे हैं उसे कांग्रेस या उसके नेता कतई पसंद नहीं करना चाहेंगे. दरअसल, टिप्पणियों में तमाम चीजों के लिए कांग्रेस को दोष दिया गया है. यह भी स्थापित करने की कोशिश की गई है कि कैसे राजनीतिक बदलाव से मुंबई में माफिया और धर्म की आड़ में अपराध जगत का ढांचा संगठित होता गया. सीरीज में वैसे तो बहुत सारे राजनीतिक कमेंट हैं, लेकिन मुख्य तौर पर तीन ऐसे कमेंट हैं जो कांग्रेस और उसके नेताओं को काफी परेशान करने वाले साबित हो सकते हैं. ये तीनों टिप्पणियां कांग्रेस की दुखती रग भी है. 

Advertisement

Sacred Games: राजीव गांधी की निंदा पर बोले अनुराग- आपत्तियों से फर्क नहीं पड़ता

#1. आपातकाल

"1977 में देश में इंदिरा गांधी की इमरजेंसी चालू थी. सरकार लोगों के '...ड' काटकर ले जा रही थी. मुंबई सबसे तेजी से भाग रही थी. यहां सबके लिए काम था. अपुन को ब्राह्मण होने का फायदा मिला."

#2. बोफोर्स घोटाला

"मां मरी तो बेटा पीएम बन गया. पीएम बन के बोफोर्स का घोटाला किया. अपुन सोचा जब देश के पीएम का कोई ईमान नहीं तो अपुन सीधे रास्ते चलकर क्या करेगा."

The games maybe sacred, but there's nothing sacred about its players. Sacred Games, premieres 6 July. #sacredgames #saifalikhan #sartajsingh

A post shared by Sacred Games | Updates (@sacredgameztv) on

#3. शाहबानो केस

"1986 में शाहबानो को तीन तलाक दिया उसका पति. वो कोर्ट में केस लड़ी और जीती. लेकिन वो प्रधानमंत्री राजीव गांधी. वो फट्टू बोला चुप बैठ औरत. कोर्ट का फैसला उलटा कर दिया और शाहबानो को मुल्लों के सामने फेंका. इसपे उसको हिंदुओं से बहुत गाली पड़ी और उनको खुश करने के लिए टीवी पर रामायण शुरू किया. हर सन्डे सुबह पूरा देश चिपक कर टीवी देखता था."

Sacred Games में राजीव गांधी की बेइज्‍जती से भड़का नेता, नवाज के खिलाफ शिकायत

Advertisement

विवाद पर अनुराग ने कहा- लोगों की अपनी समस्या

धर्म और राजनीति के आधार पर सैक्रेड गेम्स की आलोचना पर अनुराग कश्यप ने कहा,  ''ये वेब सीरीज किसी राजनेता को टारगेट करने के लिए नहीं बनाई गई है. ये सिर्फ हमारा नजरिया है जो उन दिनों हुए घटनाक्रम को दर्शाता है, चाहे वो पॉलिटिकल हो या धार्मिक. अगर किसी को इससे आपत्ति है तो ये उनकी दिक्कत है.''

सैक्रेड गेम्स की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व PM को फट्टू कहने पर भड़का AICWA

सैक्रेड गेम्स की कहानी के केंद्र में गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) नाम का एक गैंगस्टर, पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह (सैफ अली खान) है. धर्म गुरु, माफिया, राजनीति, सिनेमा जगत और कारोबारियों के रिश्ते को लेकर बुनी कहानी की काफी चर्चा हो रही है. वेब सीरिज के लिए कहानी वरुण ग्रोवर और उनकी टीम ने लिखी है. इसे दो निर्देशकों अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया है. सैफ वाले हिस्से को विक्रमादित्य ने जबकि नवाज वाले हिस्से को अनुराग कश्यप ने निर्देशित किया है. फिल्म में नवाज और सैफ के अलावा पंकज त्रिपाठी, राधिका आप्टे, कुब्रा सैत ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं.

Advertisement
Advertisement