सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म 'भारत' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुडन्यूज है. मूवी का ट्रेलर 24 अप्रैल 2019 को रिलीज किया जाएगा. ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने 'भारत' के ट्रेलर रिलीज डेट की जानकारी दी है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि सलमान-कटरीना स्टारर मूवी 5 जून 2019 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.भारत को बॉक्स ऑफिस पर लंबा ओपनिंग वीकेंड मिलेगा.
भारत का ट्रेलर 26 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही फिल्म एवेंजर्स एंडगेम के साथ अटैच किया गया है. सलमान खान की इस फिल्म को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है. इसमें सलमान खान के कई शेड्स देखने को मिलेंगे. दर्शक भारत में सलमान का अलग अलग अंदाज देखने के लिए क्रेजी हैं.
पांच दिनों का लंबा वीकेंड
भारत को टिकट खिड़की पर लंबा वीकेंड मिलने की बात भी सामने आ रही है. तरण आदर्श ने भी बताया कि भारत का ओपनिंग वीकेंड पांच दिनों का होगा. फिल्म 5 जून यानी बुधवार को रिलीज होगी. लंबे वीकेंड से जबरदस्त कमाई की संभावना है.
And here's some #Xclusiv info on Salman Khan starrer #Bharat...
* #BharatTrailer will be launched on 24 April 2019.
* #BharatTrailer will be showcased with #AvengersEndgame on 26 April 2019.
* Release date locked: 5 June 2019. #Eid2019
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
इससे पहले ट्रेलर रिलीज पर निर्देशक अली अब्बास जफर ने ट्वीट कर बताया था- ''फिल्म पूरी हो गई है. हम फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी स्टेज पर हैं. फिल्म का ट्रेलर अप्रैल के तीसरे हफ्ते में रिलीज किया जाएगा. यह बहुत ही स्पेशल फिल्म है. नर्वस, चिंतित और उत्साहित हूं.''
Yes the trailer of @Bharat_TheFilm is locked , we are into final stages of post production , it will come out in 3rd week of April . This one is a very special film , Nervous , anxious & excited 😊 . May god bless us all .
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) March 24, 2019
फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कटरीना कैफ हैं. जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में दिखेंगे. भारत के लुक पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. टीजर सामने आने के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है. 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म ''ओड टु माई फादर'' की हिंदी रीमेक है.
भारत 2019 में रिलीज हो रही बड़ी फिल्मों में शुमार है. दबंग खान अपने फैन को एक बार फिर ईदी देने वाले हैं. सलमान खान को भी ''भारत'' से काफी उम्मीदें हैं. वैसे भी पिछले साल रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म रेस-3 ने अच्छा कारोबार नहीं किया था.