scorecardresearch
 

सारा ने बताया- रक्षा बंधन पर तैमूर ने गिफ्ट में दिए थे इतने रुपये

सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो गई है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में हैं.

Advertisement
X
तैमूर- सारा
तैमूर- सारा

Advertisement

सारा अली खान, तैमूर अली खान के साथ स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री जबरदस्त है. सारा अपने इंटरव्यू में अक्सर तैमूर का जिक्र करती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि तैमूर ने रक्षा बंधन पर उन्हें क्या गिफ्ट दिया.

पिंकविला की खबर के मुताबिक, सारा ने बताया कि तैमूर के साथ रक्षाबंधन का त्योहार बहुत ही लाजवाब रहा. तैमूर ने मुझे राखी गिफ्ट में 51 रुपये दिए थे. ये ठीक है क्योंकि वो छोटा है.

बता दें कि छोटे नबाव ने बड़े ही क्यूट अंदाज में अपना रक्षाबंधन मनाया था. उन्होंने सोहा अली खान की बेटी इनाया और सारा अली खान से राखी बंधवाई थी. सारा ने नन्हें तैमूर को राखी बांधने के दौरान जमकर मस्ती की थी. एक्ट्रेस ने तैमूर के साथ कई फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. सारा ने कैप्शन में लिखा था, "राखी का सेलेब्रेशन जारी है इस नन्हें शैतान के साथ.

Advertisement

View this post on Instagram

Rakhi celebrations continue with the little munchkin 👼💕#rakshabandhan #happyrakhi #littlebrother #tinytot

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

करण जौहर के चैट शो में सारा ने बताया था कि तैमूर, करीना को अम्मा कहकर बुलाता है, सैफ को अब्बा और इब्राह‍िम को भाई. लेकिन उन्हें "गोल" कहकर बुलाता है. इसके पीछे वजह क्या है इसका अंदाजा सारा को भी नहीं है.

बता दें कि तैमूर देश ही नहीं दुनिया भर में पॉपुलर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके नाम से कई पेज चलते हैं. उनके क्यूट लुक ने लोगों पर एक खास असर पैदा कर दिया है. हमेशा अपनी क्यूट एक्टिविटीज की वजह से वे सुर्खियों में रहते हैं.

मालूम हो कि सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो गई है. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी अहम भूमिका में हैं. इसका निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है. इसका निर्माण संयुक्त रूप से अभिषेक और रोनी स्क्रूवाला ने किया है.

Advertisement
Advertisement