scorecardresearch
 

तो इसलिए अपनी हर नई फिल्म से पहले बाल-दाढ़ी बढ़ाते हैं आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान फिल्मों में हमेशा अपने अलग लुक से फैंस को सरप्राइज करते हैं. वो हर फिल्म से पहले अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाते हैं. अब इसकी वजह सामने आई है.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

Advertisement

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्मों में हमेशा अपने अलग लुक से फैंस को सरप्राइज करते हैं. वो अपने हर कैरेक्ट के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. वो अपनी फिल्म के हर कैरेक्टर को पूरी शिद्दत से निभाते हैं. एक्टर हर फिल्म से पहले अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाते हैं. अब इसकी वजह सामने आई है कि आमिर क्यों अपनी हर फिल्म से पहले बाल और दाढ़ी बढ़ाते हैं.

डीएनए की खबर के मुताबिक, आमिर अपनी हर नई फिल्म से पहले अपने बाल और दाढ़ी बढ़ाना इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि इससे उन्हें अलग-अलग लुक के साथ खेलने में मदद मिलती है. इससे वो एक फिल्म में कई लुक्स को अपना सकते हैं और आसानी से एक ही फिल्म में अलग-अलग कैरेक्टर को प्ले कर सकते हैं.

उनकी सभी फिल्मों जैसे सीक्रेट सुपरस्टार, दंगल और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आदि में उनके अलग-अलग किरदार इस बात के प्रूफ हैं कि आमिर अपने कैरेक्टर को लेकर बहुत सीरियस रहते हैं. वो हर फिल्म में अपने लुक के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. अपने लुक को और अधिक नैचुरल बनाए रखने के लिए, आमिर किसी भी हेयर एक्सटेंशन का उपयोग नहीं करते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#Repost @amitabhbachchan Aaila! Amar aur Prem do legends ke saath! Aur woh bhi Wembley Stadium mein!!! Oui ma!!! Thank you for the pic Sir.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Gehri soch :-)

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

Obelix waits in line for the magic potion, while Asterix is drinking his dose.

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

View this post on Instagram

What an exciting day I have had! Just finished shooting for KBC with Mr.Bachchan. Had so much fun. Sir, sorry for all my requests! Couldnt control myself! @amitabhbachchan

A post shared by Aamir Khan (@_aamirkhan) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर हाल ही में फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई. फिल्म में आमिर खान के अलावा अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ मुख्य भूमिकाओं में थीं. फिल्म में आमिर और अमिताभ ने पहली बार साथ में काम किया था.  इस फिल्म में आमिर के रोल की तुलना पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन के जैक स्पैरो से हुई थी.

Advertisement

Advertisement
Advertisement