निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कपल हैं. दोनों की पब्लिक अपीयरेंस अक्सर चर्चा में रहती है. पिछले दिनों लॉस एंजिलिस में प्रियंका की तीसरी फिल्म ''इज नॉट इट रोमांटिक'' का प्रीमियर रखा गया. जहा एक्ट्रेस ने कैमरों के सामने पति निक जोनस को किस किया था. दोनों का ये रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब इसी इवेंट का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें निक प्रियंका को गिरने से बचाते दिख रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में निक-प्रियंका मीडिया के कैमरों से घिरे हुए हैं. तभी प्रियंका की ड्रेस उनकी हील्स से उलझ जाती है, जैसे ही प्रियंका गिरने को होती हैं, निक उन्हें तुरंत संभाल लेते हैं. निक-प्रियंका का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है. बता दें कि मूवी में प्रियंका का कैमियो रोल है, बावजूद इसके एक्ट्रेस की तरफ चर्चा में छाई हुई है.
View this post on Instagram
Aww they’re so cute 😍😂 #priyankachopra #nickjonas #mrandmrsjonas #nickyanka #couplesgoals
क्या निक संग काम करेंगी प्रियंका चोपड़ा?
प्रीमियर के बाद एक्ट्रेस ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उनसे सवाल किया गया कि क्या वे किसी फिल्म या सॉन्ग के लिए निक संग आएंगी? जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ''मुझे इस बारे में नहीं पता है. मुझे नहीं पता हम क्या करने जाएंगे. लेकिन ये पता है कि हम साथ में कुछ जरूर कुछ करेंगे. ये होने जा रहा है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
😍🔥🔥 #priyankachopra #nickjonas #mrandmrsjonas #nickyanka #couplesgoals #isntitromanticpremiere
क्या है प्रियंका-निक की फ्यूचर प्लानिंग?
वहीं शादी के बाद बच्चों के सवाल पर एक्ट्रेस ने हंते हुए कहा- ये तब होगा जब इसे होना होगा. हमने यकीनन ही इस बारे में सोचा है. हम जरूर पैरेंट्स बनना चाहते हैं. बता दें, मूवी ''इज नॉट इट रोमांटिक'' (Isn't It Romantic) 14 फरवरी को रिलीज हो रही है. प्रीमियर में निक-प्रियंका साथ में खूबसूरत कपल लग रहे थे. एक्ट्रेस ने ऑफ शॉल्डर ऑलिव ग्रीन-पिक कॉम्बिनेशन का गाउन पहना, वहीं निक ऑलिव ग्रीन पैंट और ब्लेजर पहना था. मूवी में प्रियंका योगा ट्रेनर के रोल में नजर आएंगी.