scorecardresearch
 

B'day गर्ल आलिया भट्ट के इन वीडियो को नहीं देखा, तो क्या देखा!

बर्थ डे गर्ल आलिया भट्ट के मशहूर और बिंदास वीडियोज.

Advertisement
X
आलिया भट्ट को बचपन में उनके दोस्त 'आलू' कहते थे
आलिया भट्ट को बचपन में उनके दोस्त 'आलू' कहते थे

बॉलीवुड की 'आलू' यानी आलिया भट्ट रविवार को 21 बरस की हो गई हैं. वैसे तो आलिया भट्ट ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड करियर शुरू किया. लेकिन इस बाला ने फिल्म 'संघर्ष' में ही लोगों को अपने दर्शन दे दिए थे.

Advertisement

एक के बाद एक हिट फिल्म दे रहीं आलिया भट्ट इंडस्ट्री की हिरोइनों के साथ-साथ सीरीयल किसर इमरान हाशमी के लिए भी मुसीबत बनती जा रही हैं. लगभग हर फिल्म में उन्होंने किसिंग सीन दिए हैं.

वैसे तो मीडिया में आलिया भट्टी की सेल्फी काफी मशहूर है. लेकिन उनके जन्मदिन पर हम इक्ट्ठे पेश कर रहे हैं आलिया भट्ट के उन वीडियोज की लड़ी जिन्हें देख आप लोट-पोट भी होंगे, सोच में भी पड़ेंगे, झूम उठेंगे और...

AIB: आलिया भट्ट: जीनियस ऑफ द ईयर

गोइंग होम: महिला सशक्तिकरण पर आलिया भट्ट की फिल्म

कॉफी विथ करण: रैपिड फायर राउंड विथ आलिया-वरुण-सिद्धार्थ

फिल्म - स्टूडेंट ऑफ द ईयर ( राधा )

फिल्म - हाईवे ( पटाखा गुड्डी )

फिल्म - 2 स्टेट्स ( ओफ्फो )

फिल्म - हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियाँ (सैटरडे सैटरडे )

Advertisement

फिल्म - हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां ( मैं तैनू समझावांं )

इनपुट: आरजे आलोक

Live TV

Advertisement
Advertisement