सोनम कपूर ने यदि 'आएशा' में एक फैशन परस्त लड़की की भूमिका निभाई है तो वहीं 'दिल्ली-6' व 'मौसम' जैसी फिल्मों में साधारण लड़की के किरदार भी किए हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'रांझणा' है और वह कहती हैं कि फिल्मोद्योग में उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि एक ही तरह की भूमिकाओं में न बंधना है.
सोनम ने कहा, 'मैं खुद के जीवन की सफलता के अनुपात से तुलना नहीं करती. मैं एक ही तरह की भूमिकाओं में नहीं बंधी और यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. मैं विविध तरह की भूमिकाएं निभाने के काबिल बनना चाहती हूं. मैंने पूरी सतर्कता के साथ यह तय किया है कि मैं एक ही तरह के किरदारों में नहीं बंधूंगी.' आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी रांझणा में दक्षिण-भारतीय अभिनेता धनुष ने भी अभिनय किया है.
सोनम ने कहा कि वह 'रांझणा' में जोया की भूमिका के लिए पहली पसंद थीं. उन्होंने कहा कि मीडिया में सोनाक्षी सिन्हा को इसमें लिए जाने के विचार की जो खबरें हैं, उनमें जरा भी सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत सी फिल्मों के लिए ना कहा है, लेकिन इसके संबंध में कभी बात नहीं की. मैंने कभी इस पर चर्चा नहीं की, क्योंकि मैं मेरे सह-अभिनेता, निर्माताओं और निर्देशकों का सम्मान करती हूं, लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकती हूं कि 'रांझणा' के लिए हमेशा से पहली पसंद मैं ही थी.' फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित होने जा रही है.