सुपर स्टार सलमान खान ने कहा है कि 'स्वच्छ भारत अभियान' में उनका शामिल होना खुद को प्रमोट करने के लिए नौटंकी नहीं है.
सफाई अभियान के लिए हर महीने 100 फॉलोर्स को नॉमिनेट करने के लिए सलमान खान की योजना पर सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है इस अभियान के लिए व्यक्तिगत योगदान के बारे में पूछे जाने पर सलमान ने कहा, 'मैंने एक साफ-सुथरी फिल्म बनाई है. क्या आप मुझे ट्विटर पर फॉलो करते हैं? यह :स्वच्छ भारत: एक फोटो सेशन नहीं है. हम 100 लोगों को नॉमिनेट करते हैं जिसमें से 11 लोगों को उनकी सफाई गतिविधियों के लिए उपहार दिए जाते हैं. यह केवल शुरूआत भर है, देखिए आगे क्या होता है.'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए गए इस अभियान के लिए सलमान को नॉमिनेट किया गया था. पिछले साल पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरूआत की थी और इसके लिए सलमान ने हाथ में झाड़ू लिया था.
इनपुट: भाषा