अर्जुन कपूर को बॉलीवुड में आए हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है. अर्जुन ने अभी तक सिर्फ पांच ही फिल्में की हैं, लेकिन उन्होंने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.
बॉलीवुड में जहां बड़े-बड़े स्टार करियर की लास्ट स्टेज पर फिल्म डायरेक्ट करने की सोचते हैं, वहीं अर्जुन ने सिर्फ पांच फिल्में करने के बाद ही डायरेक्शन में जाने के इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू धमाकेदार होगा.
'तेवर' के प्रमोशन के दौरान एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए कहा कि अपने प्रोड्यूसर पाप की विरासत संभालकर प्रोड्यूसर बनने का उनका कोई इरादा नहीं है. हां, इससे हटकर वह डायरेक्शन में जरूर हाथ आजमाना चाहते हैं.