scorecardresearch
 

अरमान से मेरे रिश्ते को लेकर परिवारवालों को कोई ऐतराज नहीं: तनिषा मुखर्जी

बिग बॉस 7 की फर्स्ट रनर अप रहीं तनिषा मुखर्जी भले ही गौहर खान से हार गई हों लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस शो के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. तनिषा ने कहा कि उनकी और अरमान कोहली की दोस्ती से उनके घरवालों में कोई गुस्सा नहीं है. तनिषा ने 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया. पढ़ें इस इंटरव्यू के मुख्य अंश...

Advertisement
X

बिग बॉस 7 की फर्स्ट रनर अप रहीं तनिषा मुखर्जी भले ही गौहर खान से हार गई हों लेकिन उन्हें खुशी है कि उन्होंने इस शो के जरिए लोगों का दिल जीत लिया. तनिषा ने कहा कि उनकी और अरमान कोहली की दोस्ती से उनके घरवालों में कोई गुस्सा नहीं है. तनिषा ने 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया. पढ़ें इस इंटरव्यू के मुख्य अंश...

Advertisement

- क्या आप जीत के इतना करीब जाने के बाद हार से निराश हैं?
मैं उसी वक्त जीत गई थी जब ऑडियंस में बैठी मेरी मां ने कहा था, 'मुझे अपनी बेटी पर बहुत गर्व है और मेरी नजर में वो विजेता है.' मुझे उम्मीद है कि मैंने लाखों दिलों को भी जीत लिया है.

- आपको क्या लगता है कि गौहर आपसे क्यों जीत गईं?
मैं उसके लिए खुश हूं. गौहर ने इस गेम को बड़ी शिद्दत से खेला है. मुझे शुरू से ही लगता था कि गौहर के पास जीतने का बहुत अच्छा मौका है.

- रजत शर्मा जिन्होंने घर के अंदर 'आपकी अदालत' चलाया था, उन्होंने आपको 'डोरमैट' कहा था. आपको गुस्सा तो आया होगा?
जो मिस्टर रजत शर्मा ने कहा वो उनकी खुद की राय है, मैं उनकी राय से सहमत नहीं हूं. लोगों की राय समय के साथ बदलती है. समय के साथ लोगों को पता चल जाएगा कि उन्होंने जो भी मेरे बारे में कहा था वो सही नहीं था. मैं जैसे अपने घर में रहती हूं वैसे ही बिग बॉस के घर में भी थी. मैंने कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं किया था क्योंकि मुझे पता था कि गेम में मुझे इससे नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement

- क्या ये सच है कि आपका परिवार बिल्कुल नहीं चाहता था कि आप बिग बॉस के घर में जाएं?
मैं 'अचीवर्स' की फैमिली से हूं. उनको इस बात की चिंता थी कि मैं ऐसे शो में जा रही हूं जहां लोग पल-पल लड़ते हैं. वो मुझे लेकर प्रोटेक्टिव हो रहे थे. मैंने अपनी बहन (काजोल) से प्रॉमिस किया था कि मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगी जिससे मैं अपनी डिग्निटी खो दूं.

- ऐसी खबरें आईं कि आपकी और अरमान कोहली की नजदीकी को लेकर आपके परिवार वाले खुश नहीं थे?
मुझे तो किसी ने ऐसा नहीं कहा. मुझे नहीं लगता कि परिवारवाले अरमान के साथ मेरी दोस्ती के खिलाफ हैं.

- क्या आप अरमान कोहली से प्यार करती हैं?
बिग बॉस के घर में अरमान कोहली मेरे बेस्ट फ्रेंड रहे. हम वाकई नजदीक आ चुके हैं. घर में जब भी मुश्किल हालात पैदा हुए वो मेरे साथ थे. ऐसा कोई कारण नहीं है कि मैं बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के बाद उनसे दोस्ती न रखूं. आप सबने शो देखा है, अब इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती.

- अरमान कोहली ने कहा है कि वो आपसे शादी करने के लिए तैयार हैं?
उन्होंने ऐसा मुझसे तो नहीं कहा है.

Advertisement

- ऐसी खबरें आई थीं कि आपके परिवार वाले चाहते थे कि आप बिग बॉस घर से बाहर आ जाएं, क्योंकि आपकी और अरमान की नजदीकी की खबरों से आपके घरवाले शर्मिंदा हो रहे थे?
मुझे नहीं लगता मेरा परिवार ऐसा करेगा. उन्हें पता है कि मैं सेंसिबल हूं. आपको बता दूं कि बिग बॉस में आने के बाद अपने परिवारवालों के लिए मेरी रिसपॉन्सबिलिटी और भी बढ़ गई थी.

- आपको नहीं लगता कि अरमान के साथ आपकी नजदीकी कुछ ज्यादा हो गई थी?
जिन लोगों को मैं पसंद करती हूं उनके साथ मेरी नजदीकी बढ़ जाती है. शो पर मैंने एंडी और एली को भी गले लगाया था और किस किया था.

- अगर आपको मौका मिला तो क्या आप बिग ब्रदर में हिस्सा लेंगी?
नहीं, मुझे नहीं लगता कि बिग ब्रदर का बिग बॉस से कोई मैच है. कलर्स की टीम शानदार है.

Advertisement
Advertisement