आपको जानकारी थोड़ी हैरानी होगी कि बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का फेवरेट क्रिकेटर कौन है! सलमान के फेवरेट हैं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन. यानी मौजूदा टीम इंडिया में 'दबंग खान' को कोई क्रिकेटर पसंद नहीं है.
'पिंकविला' की खबर के मुताबिक, दुबई में ज्वैलरी लाइन को लॉन्च करने पहुंचे सलमान ने इस बारे में अपनी राय शेयर की. सलमान से पूछा गया कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है तो उन्होंने जवाब दिया, 'मेरे फेवरेट क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन हैं, वो संगीता बिजलानी के पति हैं, नहीं...पूर्व पति हैं. वो मेरी च्वॉइस जानती हैं कि ये डिप्लोमैटिक नहीं है.'
एक वक्त था, जब सलमान और संगीता बिजलानी में बहुत करीबी थी और दोनों की शादी होने वाली थी. वैसे, ये पहली बार नहीं है जब सलमान ने सबके सामने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को याद किया हो. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बहन अर्पिता की शादी में सबके सामने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कटरीना को कटरीना कपूर पुकारा था, क्योंकि वो फिलहाल रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं. खैर, सलमान का फेवरेट क्रिकेटर जानकर वर्तमान टीम इंडिया के क्रिकेटरों को जरूर निराशा हाथ लग सकती है.