अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'दबंग 2' के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की कामना कर रही है. सोनाक्षी ने कहा कि हमें 'दबंग 2' से ढेरों उम्मीदें हैं. फिल्म की शुरुआती झलकियों और गानों अब सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और हम इससे कहीं ज्यादा उम्मीद कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मैं अपनी हर फिल्म के प्रदर्शन से पहले घबरा जाती हूं. 'दबंग 2' से सफलता की उम्मीद कर रही हूं और हमें आशा है कि यह 'दबंग' से ज्यादा व्यवसाय करेगी.
सोनाक्षी ने 2010 की फिल्म 'दबंग' से बॉलीवुड में कदम रखा था जो कि बेहद सफल रही थी. सोनाक्षी की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' ने भी 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और उन्हें फिल्म की व्यवसायिक सफलता अच्छी लगती है.
सोनाक्षी ने कहा कि जब एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार करती है, यह फिल्म उद्योग के लिए अच्छा है. मैं उन निर्देशक और निर्माता के प्रति आभारी हूं जिन्होंने मुझे इस फिल्म काम दिया.