सुपरस्टार सलमान खान के साथ 'किक' फिल्म में काम कर चुकीं श्रीलंकाई मूल की एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का कहना है कि उनके साथ काम करने के बाद उनकी हिंदी में सुधार आया है.
जैकलीन ने गुरुवार को एक इवेंद में मौजूद थीं. जब उनसे पूछा गया कि 'किक' में सलमान के साथ काम करने के बाद आपको अपने करियर में क्या बड़ा बदलाव दिखा है? जवाब में उन्होंने कहा, 'सलमान के साथ काम करने के बाद मेरी हिंदी बहुत सुधर गई है. हमने प्रचार के दौरान जो भी इंटरव्यू दिए, उन सभी में वह मुझे प्रेरित करते रहते थे, वह मुझे इंग्लिश में नहीं बोलने के लिए कहते और हिन्दी में बात करने के लिए प्रेरित करते रहते थे.
जैकलीन ने कहा, 'वह बहुत ही प्रेरणादायक हैं. उनके साथ काम कर मुझे ऐसा लगा कि हिंन्दी फिल्म इंडस्ट्री में मेरा दोबारा लॉन्च हुआ है. मैं इसके लिए उनकी बहुत एहसानमंद हूं.'
जैकलीन की अगली फिल्म 'रॉय' है, जो कि 13 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.