scorecardresearch
 

मेरे पति फिल्म 'स्पेक्टर' में जेम्स बॉन्ड का किसिंग सीन हटाए जाने से निराश होंगे: शिल्पा शेट्टी

भारत में 20 नवंबर को रिलीज होने जा रही जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर पर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में कई कट्स देने पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X

भारत में 20 नवंबर को रिलीज होने जा रही जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म स्पेक्टर पर सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म में कई कट्स देने पर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

दरअसल सेंसर बोर्ड ने जेम्स बॉन्ड की इस बहुप्रतिक्ष‍ित फिल्म में जेम्स बॉन्ड के एक लंबे कि‍स सीन की अवधि‍ कम कर दी है. इसके अलावा खबरों के मुताबिक भारतीय सेंसर बोर्ड ने फिल्म ने इस फिल्म में लगभग 4 कट्स दिए हैं. जिनमें किसिंग सीन के अलावा कुछ डायलॉग्स भी शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो फिल्म में दो डायलॉग्स को तो पूरी तरह से हटा दिया गया है.

हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मैं बिलकुल नासमझ हूं, इस मामले का मुझे जरा भी अंदेशा नहीं है कि सेंसरबोर्ड के साथ क्या मसला है. लेकिन हां इतना जरूर कह सकती हूं कि इस फिल्म में किसिंग सीन काटे जाने पर मेरे पति बेहद निराश होंगे और बहुत से मर्दों को यह बात पसंद नहीं आएगी.'

Advertisement
Advertisement