scorecardresearch
 

‘माई नेम इज खान’ मेरे करियर की सबसे अच्छी कहानी: शाहरुख

हिंदी फिल्मों में रोमांटिक किरदार करने का करीब दो दशक का अनुभव रखने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ उनके कॅरियर की सबसे अच्छी कहानी है. फिल्म का प्रदर्शन अगले साल फरवरी में होगा. इसके ‘फर्स्ट लुक’ के बाद बुधवार रात शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अब तक जो काम किया है, उसमें ‘माई नेम इज खान’ सबसे अच्छी कहानी है.

Advertisement
X

हिंदी फिल्मों में रोमांटिक किरदार करने का करीब दो दशक का अनुभव रखने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उनकी आगामी फिल्म ‘माई नेम इज खान’ उनके कॅरियर की सबसे अच्छी कहानी है. फिल्म का प्रदर्शन अगले साल फरवरी में होगा. इसके ‘फर्स्ट लुक’ के बाद बुधवार रात शाहरुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने अब तक जो काम किया है, उसमें ‘माई नेम इज खान’ सबसे अच्छी कहानी है.

यह एक भौतिक और भावनात्मक यात्रा है, जिससे रिजवान और मंदिरा नाम के किरदार अपना प्यार पाने की कोशिश में रहते हैं. यह कहानी उम्मीद, प्यार और सकारात्मकता के बारे में है.’’ ‘माई नेम इज खान’ में रिजवान और मंदिरा का किरदार हिंदी फिल्म जगत की सर्वाधिक चहेती जोड़ियों में से एक रही शाहरुख-काजोल ने अदा किया है. शाहरुख ने कहा, ‘‘यह फिल्म मानवता, प्यार और बलिदान पर आधारित है धर्म पर नहीं.

यह फिल्म 9/11 के तथ्यों के विपरीत एक काल्पनिक कहानी है.’’ शाहरुख इस फिल्म के सह निर्माता भी हैं. उन्होंने कहा कि काजोल और फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने उनके करियर की ‘सबसे बड़ी फिल्म’ के निर्माण में उनका पूरी तरह समर्थन किया है. उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे गल्तियां करने की और शूटिंग के दौरान मेरे प्रदर्शन में सुधार की आजादी दी. मैं, काजोल और करण पेशेवरों के तौर पर एक दूसरे को पूरी तरह समझते हैं. हमें एक दूसरे के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं.’’

Advertisement
Advertisement