scorecardresearch
 

‘माई नेम इज खान’ की कमाई का हो जाएगा बंटाधार

‘माई नेम इज़ खान’ का सबसे ज्यादा विरोध मुंबई में हो रहा है, जबकि शाहरुख खान मुंबई सर्किल के शुरु से किंग रहे हैं. शाहरुख की पिछली सभी फिल्मों ने मुंबई और महाराष्ट्र में जमकर कमाई की है. अब ‘माइ नेम इज़ खान’ पर मंडरा रहे संकट के बाद ऐसा लगने लगा है कि कहीं मुंबई और महाराष्ट्र में इसकी कमाई पर बट्टा न लग जाए.

Advertisement
X

‘माई नेम इज़ खान’ का सबसे ज्यादा विरोध मुंबई में हो रहा है, जबकि शाहरुख खान मुंबई सर्किल के शुरु से किंग रहे हैं. शाहरुख की पिछली सभी फिल्मों ने मुंबई और महाराष्ट्र में जमकर कमाई की है. अब ‘माइ नेम इज़ खान’ पर मंडरा रहे संकट के बाद ऐसा लगने लगा है कि कहीं मुंबई और महाराष्ट्र में इसकी कमाई पर बट्टा न लग जाए.

Advertisement

शिवसेना ने ‘माइ नेम इज़ खान’ के खिलाफ़ सिनेमाघरों पर जमकर हंगामा खड़ा कर रखा है. फिल्म की अग्रिम बुकिंग के बंद होने की नोटिस भी लगा दी गई है. सारी नाराज़गी है आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख से और शिवसैनिकों का नजला गिर रहा है सुपरस्टार शाहरुख़ खान की फिल्म ‘माइ नेम इज़ खान’ पर. शिवसेना को अगर फिल्म पर ऐतराज़ होता, तो शायद अब तक सुलह के लिए बीच का रास्ता निकल भी आता. लेकिन यहां तो शिवसैनिक बस एक ही रट लगाए बैठे हैं कि वो मुंबई और महाराष्ट्र में शाहरुख़ की फिल्म रिलीज़ नहीं होने देंगे.

‘माइ नेम इज़ खान’ का विरोध अगर किसी और शहर या सूबे में होता, तो शायद फिल्म से जुड़े लोगों की सेहत पर ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता. लेकिन, सिल्वर स्क्रीन का खान मुंबई और महाराष्ट्र में फंसा है. यह वो इलाका है, जहां के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से फिल्म की तकदीर तय होती है.

Advertisement

मुंबई की परिधि में शाहरुख़ खान को बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता रहा है.
2007 में शाहरुख़ की फिल्म ओम शांति ओम ने मुंबई टेरेटरी में 31 करोड़ 82 लाख रुपये की कमाई की थी.
2008 में रिलीज़ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी का मुंबई टेरेटरी में कारोबार रहा 29 करोड़ 14 लाख रुपये.
2008 में ही रिलीज़ सुपर फ्लॉप फिल्म बिल्लू ने भी मुंबई में 9 करोड़ 34 लाख रुपये का बिज़नेस किया.

शाहरुख़ की फिल्म ‘माइ नेम इज़ खान’ की तुलना रिलीज़ से पहले ही आमिर की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘ग़जनी’ से की जा रही है. ऐसे में अगर मुंबई टेरेटरी में ‘माइ नेम इज़ खान’ पर शिवसेना का सितम टूटा, तो इस फिल्म की तकदीर बिगड़नी तय है.

मुंबई टेरेटरी में पहले चार हफ्तों में ‘थ्री इडियट्स’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 70 करोड़ रुपये रहा. रिलीज़ होने के पहले दिन ही ‘थ्री इडियट्स’ ने यहां 5 करोड़ 30 लाख रुपये कमाई कर डाली. अब अगर मुंबई टेरेटरी में शिवसेना की मनमानी चली, तो ‘माइ नेम इज़ खान’ सिनेमा के सबसे बड़े बाज़ार से महरूम हो जाएगी और बॉक्स ऑफिस के बादशाह को लगेगा ज़ोर का झटका.

Advertisement
Advertisement