चिंग्स सीक्रेट ब्रांड को प्रमोट करने के लिए बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने अपना नाम रणवीर चिंग कर लिया है.
इसके लिए एक नया म्यूजिक वीडियो बनाया गया है जिसे शाद अली ने डायरेक्ट किया है. रणवीर को चिंग्स सीक्रेट का ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया है. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है माय नेम इज रणवीर चिंग.
इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय ने दिया है तो लिरिक्स गुलजार ने लिखी है. इसे कोरियोग्राफ गणेश आचार्य ने किया है. इसे अरिजीत सिंह ने गाया है और रणवीर ने अपने स्टाइल मंचाऊ रैप भी दिया है.