scorecardresearch
 

अर्जुन का फोन है उनका करीबी साथी

अभिनेता अर्जुन कपूर कहते हैं कि मोबाइल फोन विलासिता से ज्यादा आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि काम की व्यस्तता के बीच उनका मोबाइल फोन उनका मनोरंजन करता है.

Advertisement
X
अर्जून कपूर
अर्जून कपूर

अभिनेता अर्जुन कपूर कहते हैं कि मोबाइल फोन विलासिता से ज्यादा आवश्यकता है.उन्होंने कहा कि काम की व्यस्तता के बीच उनका मोबाइल फोन उनका मनोरंजन करता है. अर्जुन ने बताया, 'बाजार में कई सारे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट उपलब्ध हैं, फिर भी सबसे जरूरी चीज फोन है. कम से कम मेरे लिए तो ऐसा ही है. हम कई कई घंटों तक काम करते हैं, इस दौरान कुछ और नहीं कर सकते पर फोन का इस्तेमाल तो कर ही सकते हैं. यह मेरे लिए 24 घंटे का मनोरंजन है. आप अपने फोन से कभी बोर नहीं हो सकते.'
देखिए, जब अपनी दीवानी लड़कियों से घिर गए अर्जुन कपूर

Advertisement

स्मार्टफोन की नई श्रृंखला एसयूएस जेनफोन के लांच पर आए 29 वर्षीय अर्जुन ने कहा, 'आप अपने कपड़े भूल सकते हैं, लेकिन अपना फोन कभी नहीं भूल सकते. एक अच्छा फोन विलासिता से ज्यादा आवश्यकता है.'

अर्जुन ने फिल्म 'इशकजादे' से अपना अभिनय करियर शुरू किया था. उसके बाद उन्होंने 'गुंडे' और '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों में काम किया. अर्जुन का मानना है कि ज्यादातर युवा दिल से तकनीक प्रेमी होते हैं. उन्होंने कहा, 'यह समाज में क्रांति का दौरा है, जब आपको तकनीकी ज्ञान से परीचित होना बेहद जरूरी है.'

देखिए, अर्जुन के बर्थ डे की तस्‍वीरें

अर्जुन से यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नहीं लगता कि मोबाइल फोन जैसी प्रौद्योगिकियां रिश्तों और सामाजिक कौशलों को प्रभावित करती है, उन्होंने कहा, 'यह प्रौद्योगिकी नहीं है. बल्कि लोग हैं, जिनके हाथों में प्रौद्योगिकी है. हम इसके लिए प्रौद्योगिकी को दोष नहीं दे सकते. अच्छे हाथों में प्रौद्योगिकी अपना कमाल दिखाती है, जबकि गलत हाथों में यह विनाशकारी हो सकती है.'

Advertisement
Advertisement